Best Business Motivational Quotes in Hindi – 2023

Best Business Motivational Quotes in Hindi –बेस्ट बिजनेस मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Business Motivational Quotes in Hindi: दोस्तों आज हम आपको इस लेख में बिजनेस मोटिवेशनल कोट्स के बारे में बताने वाले हैं। आज के समय में बहुत से लोग अपनी नौकरी को छोड़कर खुद का बिजनेस करना चाहते हैं लेकिन परिस्थिति के कारण वह ऐसा नहीं कर पाते और जो व्यक्ति अपने सपने को पूरा करने के लिए बिजनेस में कदम रखता है वह बहुत सी चुनौतियों और दिक्कतों का सामना करता है।

Business Motivational Quotes  लंबे समय से अपने आप का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाते हैं. ये business motivational quotes लोगों को अपने दिन की शुरुआत सही सोच के साथ करने में मदद करते हैं. “आपको एक सुखी जीवन नहीं मिलता है, आप इसे बनाते हैं” जैसे motivational quotes for business आपके सकारात्मक दृष्टिकोण को सुदृढ़ कर सकते हैं लेकिन ये आपके बिजनेस को प्रेरित नहीं करने वाले हैं, सिर्फ आपको मोटिवेशन देंगे.

Business Motivational Quotes in Hindi
Business Motivational Quotes in Hindi

[download id=”484″]

Business Motivational Quotes in Hindi
Business Motivational Quotes in Hindi

[download id=”486″]

business motivational quotes in hindi
business motivational quotes in hindi

[download id=”489″]

business motivational quotes in hindi

[download id=”492″]

motivational quotes in hindi business

[download id=”495″]

business quotes in hindi

[download id=”498″]

 सफल होने के लिए आपको अपने
दिल को अपने व्यापार में लगाना होगा
और अपने बिज़नेस को
अपने दिल में रखना होगा

 

अपनी रफ्तार को थामें रखिए
दुनिया अपने आप काबू में आ जाएगी
हौसला बनाए रखिए मंजिल साफ नजर आएगी..!!

 

व्यापार को पैसे कमाने के लिए नहीं
बल्कि नाम कमाने के लिए शुरू करे,
यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आप
बिज़नेस कभी भी नहीं कर पाओगे।

 

अगर लोग आपको पसंद करते हैं,
तो वे आपकी बात सुनेंगे, लेकिन
अगर वे आप पर भरोसा करेंगे,
तो वे आपके साथ व्यापार करेंगे।

 

अमीर बनना है तो पहले अपनी
सोच को ऊंचा करो गरीब सोच से
आप कभी अमीर नहीं बन सकते हैं।

 

अपने आस-पास देखे,
आपको बहुत सारे बिज़नस
करने की जानकारी मिल जायेगी.
क्योंकि आज के समय में हर कोई
कुछ-ना-कुछ अपना छोटा-बड़ा
बिज़नस कर रहा है.

 

अगर आपकी मेहनत आदत बन जाए तो
आपकी कामयाबी मुकद्दर बन जाएगी ।

 

अगर आज आप गरीब है तो इसका मतलब ये है,
या तो आपने सपने नहीं देखे या फिर
आपके सपने इतने छोटे थे की
आप उनको लेकर सचेत नहीं थे।

 

बिज़नेस में अपने competitor
के आइडियाज को चोरी मत करो
बल्कि वो जिस जगह पर चूक
रहा है उसे अपना प्रोडक्ट बनाओ

 

जो काम आप आज कर सकते हैं,
उसे कभी भी कल पर न टालें।

 

बिजनेस में हमेशा अपने पैसो को कब,
कैसे और कहाँ लगना हैं
यह जानना एक व्यापारी के लिए
बहुत जरुरी और फायदेमंद होता है।

 

यदि आप एक कंपनी बनाने की कोशिश कर रहे हैं,
तो यह एक केक पकाने जैसा है। आपके पास सभी
सामग्री सही अनुपात में होनी चाहिए।

 

अगर आप Failure को Attention नहीं देंगे
तो आपको कभी भी Success नहीं मिलेगी

 

बिजनेस केवल वही व्यक्ति कर
सकता है, जिसमें जोखिम उठाने
का साहस हो।

 

इतिहास बताता है कि बड़े-बड़े
विजेताओं को भी जीत से पहले
हताश कर देने वाली बाधाओं का
सामना करना पड़ा। उन्हें जीत
इसलिए मिली कि वे अपनी
असफलताओं से मायूस नहीं हुए।

 

धन कमाने में बर्षो लगते हैं
और गवाने के लिए बस एक दिन काफी होता हैं
अगर आप ऐसा सोचेंगे तो आप चीजों को
अलग तरह से करेंगे।

 

निराशा को छोड़ उम्मीद के जज्बात पालो
मेहनत से अपनी सफलता को
हासिल कर डालो..!!

 

जिंदगी जब कठिन समय में नाच नचाती है
तो ऐसे समय में धैर्य का
सहारा लेना उचित रहता है..!!

 

याद रखो भाई 16-25 की उम्र प्यार में पड़ने की नहीं है
यह उम्र कड़ी मेहनत करने की है
अपने सपनों को पाने के लिए डिस्ट्रैक्शन से दूर रहो
अपने लक्ष्य पर फोकस करों।।

 

जब कभी बिज़नेस में give उप
करने का मन करें तो बस इतना
सोचना कि कितनी मुश्किलों से
आपने इस बिज़नेस को शुरू किया था
और अब जब यहाँ तक लेकर आ
ही गये हैं तो थोड़ी दूर और सही

 

अगर बिजनेस में कमियाबी पाना है बड़ा सोचो
और बड़ा करों, छोटा मत करो क्योंकि
छोटे सपने देखने वाले लोग,
छोटे लोगों के रूप में जीवन जीते हैं
और मर जाते हैं बड़े नहीं बनते.

 

जिन लोगों को अपने काम पर
भरोसा होता है वो नौकरी करते हैं,
और जिन्हें ख़ुद पर भरोसा होता है
ऐसे लोग व्यापार करते हैं।

 

अगर आप 10 बार बिज़नेस
में loss खाते हो तो
11वी बार आपका प्रॉफिट है
थोड़ा creative हटके सोचों
आपकी आय सीधे आपके
दर्शन से सम्बंधित है
अर्थव्यवस्था से नहीं

 

“🏢🕴🏿 धंधे में कोई शर्म नहीं
दोस्ती में कोई धर्म नहीं. 🕴🏿🏢”

 

अगर आप हार मानने के बारे में सोच रहे हो,तो,
जेफ़ बेजोस की साल 1999 की तस्वीर देख लेना,
अगर उन्होंने तब हार मान ली होती तो,
तो आज Amazon नहीं होता।

 

पैसा जेब में कम हो
तो खुद को टेक्निकल बनाओ,
बिज़नस को पहले सीखो और
फिर पैसा लगाओ।

 

किसी भी बिजनेस की शुरुआत
करने के लिए कोई भी समय
एक अच्छा समय होता है।

 

व्यापार में लगा पैसा एक निश्चित
समय के बाद ही आपको लाभ देगा।

 

“🏢🕴🏿 जॉब और बिजनेस
जॉब मतलब आपको कुआ से
पानी कैसे निकालना है,
यह सीखना होगा….
और बिजनेस मतलब आपको
खुद का कुआ कैसे खोदना है,
यह सीखना होगा…. 🕴🏿🏢”

 

सक्सेस का कोई रहस्य नहीं है
यह तो तैयारी, कड़ी मेहनत
और असफलता से सीखने का परिणाम है

 

जिन्दगी भर पछताने से अच्छा है
कि दिल जो बिज़नस करने के लिए कह रहा है,
उसे कर के देख लो।

 

कभी हार ना मानने वाले परिंदे हैं हम
इसलिए मुश्किले चाहे कितनी भी आ जाएं
मंजिल को पाकर ही लेंगे दम..!!

 

यदि Business में profit नहीं
हो रहा है तो, इसका मतलब है आपने
अभी तक अपने Loss से कुछ नहीं सीखा है!

 

हर अमीर व्यक्ति बिजनेसमैन
हो ये ज़रूरी नहीं,
लेकिन ये भी सच है
कि हर बिजनेसमैन अमीर होता है।

 

सफलता एक बहुत ही घटिया शिक्षक हैं,
यह लोगों मे ये सोच विकसित कर देता हैं की
वो कभी असफल नही बन सकते

 

पहचान से मिला काम थोड़े
बहुत समय के लिए रहता है,
लेकिन काम से मिली पहचान
उम्रभर रहती है।

 

अगर लोग आपको पसंद करेंगे तो
आपकी बात सुनेंगे, लेकिन अगर
वो आप पर भरोसा करेंगे तो
वो आपके साथ व्यापार करेंगे।

 

माना मंज़िल तुझसे बहुत दूर है पर
तेरा हर एक बढ़ता कदम उस दुरी को
कम रह रहा है..!!

 

आप कभी-कभी जो करते हैं उससे सफलता नहीं मिलती है।
यह आपके द्वारा लगातार किए जाने वाले कार्यों से आता है।

 

शुरुआत में कुछ भी बड़ा
करने की ना सोचें,
बल्कि छोटे से शुरुआत करें
फिर धीरे-धीर उसको बड़ा करें।

 

व्यवसाय में दूसरों पर
उतना ही भरोसा रखे
जितने में आपको नुकसान न हो।

 

कोशिश करो कुछ करने की कुछ बनने की
और अगर  अवसर आपके पास नही आ रहा हैं तो
कोशिश करों ख़ुद अवसर पैदा करने की ।

 

अगर फर्श से अर्श तक पहुंचना है
तो मेहनत दुगनी और तीगुनी
करनी पड़ेगी..!!

 

आज फिर से शुरू कर दी
मेहनत से आशिकी
वह क्या है ना मंजिल तक
इसी के सहारे जाना है..!!

यह भी जरूर पढ़े :

100+ Motivational Quotes In Hindi |

Sharing Is Caring:

Leave a Comment