Best Birthday Wishes For Wife in Hindi-2023 | बर्थडे विशेष फॉर वाइफ इन हिंदी
हेलो दोस्तों, आज के इस Shayaripix.com के आर्टिकल मैं हम लेके आये है कुछ बेहतरीन Best Birthday Wishes For Wife In Hindi.आप इस पोस्ट पर आए हैं तो ज़ाहिर सी बात है के आज आपकी पत्नी का जन्मदिन है या आने वाला है और आप Best Birthday Wishes for Wife in Hindi ढून्ढ रहे हैं। हम इस पोस्ट में आपका काम आसान करने के लिए कुछ बेहतरीन रोमांटिक और प्यार भरे वाइफ के लिए हैप्पी बर्थडे विश लेकर आए हैं।
दोस्तों husband और wife का नाता विश्वास के साथ साथ प्यार और देखभाल का भी होता है. आपकी पत्नी आपके मैं जीवन मैं आया हुआ एक ऐसा व्यक्ति है जो आपके हर दर्द में हर खुशी में हमारे साथ साथ होती है और आपकी पत्नी का जन्मदिन आपके लिए बहोत हो ख़ुशी का दिन है. और इस खुशी के दिन को अच्छे से सेलिब्रेट करना भी उतना ही जरूरी है।Best Happy Birthday Wishes for Wife in Hindi ख़ासतौर पर अपने पार्टनर का जन्मदिन, वैलेंटाइन डे और मैरिज एनीवर्सरी जैसे दिन प्यार जताने के एकदम बेहतरीन मौका माना जाता हैं।
Birthday Wishes For Wife In Hindi
ये दिन ये महिना ये तारिख जब जब आई
हमने प्यार से जन्म दिन की महफ़िल सजाई
हर शम्मा पर नाम लिख दिया मेरे जीवन साथी का
इसकी रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत समाई
🎂Happy Birthday my Wife🎂
फूलों ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल से हमने आपको ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday My Dear Wife
मेरी हर ख़ुशी हर बात तेरी हैं,
साँसों में छुपी ये साँस तेरी हैं,
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं.
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं उस खुदा का
जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
तेरा दिल ही लाइफ का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम हिस्सा है मेरा,
मेरा प्यार सिर्फ मुँह के बोल नहीं
तेरे साथ सातों जन्म का रिश्ता है मेरा।
Happy birthday my wife
जब लिए थे साथ फेरे
मांग में भरा था सिंदूर तेरे
हाथ पकड़कर तूने मेरा
कहा था रहूँगा हर दम साथ तेरे
🎂Happy Birthday my Wife🎂
तुम्हारे बिना मेरी ज़िन्दगी में
सफलता का कोई मायना नहीं है
अब तो मेरी ज़िन्दगी भी तुमसे ही है !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
Best Birthday Wishes For Wife in Hindi
जिन्दगी तभी खूबसूरत होती है
जब जिन्दगी को खुबसूरत बनाने वाला साथ हो
इस खुबसूरत लम्हे में साथ होने के लिए
तहे दिल से शुक्रिया
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂
मैं बहुत लक्की महसूस करता हूँ
कि मेरे पास तुम जैसी पत्नी है
तुम लाखों में एक हो और मेरी ज़िन्दगी हो !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
हर लम्हा लबों पर तेरे मुस्कान रहे,
सदा हर गम से आप अनजान रहें,
खुशियों से भरे खुदा झोली आपकी,
ताउम्र यूं ही तेरा मेरा साथ रहे।
Happy Birthday My Love
ये दुआ करते है रब से
आपकी ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
जन्मदिन पर मिले करोड़ों दुआएं,
भले ही उनमें शामिल हम ना हों.
Happy Birthday
मेरा प्यार तुम्ही संसार तुम्ही
मेरे चेहरे की मुस्कराहट तुम्ही
यह डोर सदा मजबूत रहे
हो जीवन का आधार तुम्ही
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुःख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह,
Happy Birthday.
आप दोस्तों को चुन सकते है लेकिन परिवार को नहीं
तुम ही मेरा परिवार और दोस्त दोनों जो
मेरी जान जन्मदिन मुबारक हो
पत्नी के रूप में तुम्हे पाना मेरा सौभाग्य है
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे.
Happy Birthday.
तोहफे में क्या दिल दूँ या दूँ चाँद सितारे
जन्मदिन पर तुझे क्या दूँ यह पूछे मुझसे सारे
जिंदगी तेरे नाम कर दूँ तो वो भी कम है
दामन में भर दूँ हर पल मैं खुशियां तुम्हारे !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधा
दुआ करते है हम सर झुका के
हर ख़ुशी और हर मजिल को पायें,
अगर आपकी राह में कभी अंधेरा आए
तो रौशनी के लिए खुदा हमको जलाये।
जन्मदिन की शुभकामनायें मेरी जान
मैंने एक सपना देखा की तुम मेरी हो
और फिर मैं मुस्कुराते हुए जागा
क्योंकि मुझे पता है
की यह एक सपना नहीं है तुम पहले से ही मेरी हो
जन्मदिन मुबारक हो जान 🎂
न दौलत की हसरत
न शोहरत का प्यासा
हर जन्म में तुम मेरी रहो
बस यही है उस खुदा से आशा
🎂Happy Birthday my Wife🎂
Best Birthday Wishes For Wife in Hindi
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर
वो पल जब मैं मिला तुमसे,
वो जिंदगी में मेरे सबसे खास हैं,
जन्मदिन तुम्हें मुबारक मेरी जान,
ये दिन सच में मेरे लिए बिंदास है।
Happy Birthday My Love
मैं तुम्हारे जन्मदिन पर देता हूँ ये दुआ
हम जीवन भर कभी भी नहीं होंगे जुदा,
जीवन भर साथ निभाऊंगा ये है मेरा वादा,
तुझ पे अपनी जान लुटाऊंगा ये है मेरा इरादा !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
हंसते-हंसते ये जिंदगी तेरे नाम कर दूँ,
राह के रोड़े चुनूं और खुशियां झोली में तमाम भर दूँ,
अहमियत है इतनी तेरी की चांद-तारे भी फीके लगे,
इस जन्मदिन तू कहे तो मुकम्मल इश्क के खातिर,
एक जमी और आसमां कर दूं।
Happy Birthday My Dear Wife
सुकून मिला है जिन्दगी में तुम्हारे आने के बाद
बदल गयी मेरी जिन्दगी तुम्हे पाने के बाद
मेरी दुनिया से अब निकलकर ना जाना
मैं हंसाने लगा हूँ जमाने के बाद
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁
दुआ करते हैं ईश्वर से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए ईश्वर हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
तुम भी खास हो
ये दिन भी खास
ये दुआ बस रब से है
तुम रहो कभी न उदास
🎂Happy Birthday my Wife🎂
मेरी ज़िंदगी की ख़ुशी की किताब हो तुम
मेरी धड़कन की आवाज हो तुम
अब और क्या तुम्हारे बारें में कहूं
रब की कसम बहुत लाजबाब हो तुम
हैप्पी बर्थडे माय डिअर जान
सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल ❤ देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन…
तू हमेशा खुश रहे खुदा करे,
मेरा दिल यही दुआ हर बार करे,
तेरे होठ मुस्कुराते रहे सदा,
तेरी आँखे सदा ही हँसा करे !
Happy Birthday Jaan
ऐ खुदा, एक मन्नत है हमारी,
मेरी जान जन्नत है हमारी,
चाहे हम हो ना हो साथ उनके,
पर खुशियाँ मिले उनको प्यारी प्यारी।
Happy Birthday My Lovely Wife
मुझे नहीं पता की मैं किन शब्दों में तुम्हारा
शुक्रिया अदा करूँ
मेरी बेरंग जिन्दगी में रंगीन यादों को भरने का
श्रेय केवल तुम्हे जाता है
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁
धुमक्खियों की आदत है वो शहद से जाकर बैठती हैं,
अगर आज मधुमक्खियां आप पर हमला कर दें
तो कसूर आपका नहीं होगा,
क्योंकि
आज आप सच मे बहुत स्वीट लग रहे हो.
Happy Birthday to my Wifey
जब तक मेरी साँसें चल रही हैं,
दिल की हर धड़कन के साथ
मैं तुम्हें पहले से भी ज्यादा
प्यार करता रहूँगा !
मेरी जान को जन्मदिन की दिल से बधाई
आज उसका जन्मदिन है
जिससे मेरा हर दिन है
🎂जन्मदिन की दिल से बधाई मेरे जीवन साथी🎂
फूलों 🌼 ने शबनम का जाम भेजा है,
सूरज 🌞 ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये नया जन्मदिन,
तहे-दिल ❤ से हमने आपको ये पैगाम भेजा है.
Happy Birthday to you my Wife
मेरे लिए तो खास हर दिन तुम्हारा है,
तुम पर अपना सब समर्पित करता हूं,
खुश रहो तुम हमेशा जिंदगी में,
बस यही हर वक्त फरियाद करता हूं।
मेरी प्यारी पत्नी को जन्मदिन की शुभकामनाएं❤
अक्सर मैं सोचता था कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आयी,मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****
जन्मदिन का सबसे मीठा केक भी इतना मीठा
नहीं हो सकता जितने मीठे तुम हो
मेरे प्यार को जन्मदिन की शुभकामनायें 🎂
दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल ❤ तो आपके ही पास है.
जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.
जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,
पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं.
सूरज अपनी रौशनी भर दे जीवन में आपके
फूल अपनी खुशबु भर दे जीवन में आपके
आप बस हमेशा रहो खुश
इतनी खुशियाँ आये जीवन में आपके
🎂Happy Birthday my Wife🎂
हमारे लिये खास है आज का दिन,
जो नहीं बिताना चाहते आपके बिन,
वैसे तो हर दुआ आपके लिये मांगते है,
फिर भी कहते है –
खुब सारी खुशियाँ मिले आपको इस जन्मदिन…..
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂
कभी ना टूटे हमारी जोड़ी
बना रहे सदा ऐसा ही प्यार
जन्मदिन की बधाई हो प्रिये
सात जन्मों का है हमारा करार
🎂हैप्पी बर्थडे स्वीट वाइफ 🎂
अपने लफ्ज़ अपनी बातें भूल जाता हूं,
जब आता हूं तेरे पास मैं सारे काम भूल जाता हूं,
जाता हूं जब भी हर रोज में काम पे,
खुद को मैं तेरे पास भूल जाता हूं…
हेप्पी बर्थ डे जान
तुम्हे मिले दुनिया की हर ख़ुशी
तकलीफों से न हो कोई वास्ता
तुम चलो जिस भी रस्ते से
वो कामयाबी का ही हो रास्ता
🎂हैप्पी बर्थडे मेरे हमसफ़र 🎂
आपके आने से जिंदगी में मेरी रौनक आ गई,
आपके मुस्कुराने से कलियों में भी
बहार आ गई,
जिस प्यार के लिए ज़िन्दगी भर भटकते हैं लोग,
वो प्यार में मेरे दामन में खुशनसीबी से आ गई.
Happy Birthday my Wife
बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
पाया सब कुछ दुनिया में मैंने
पर जीवन में ख़ुशी तुम से मिलकर हुई
🎂Happy Birthday my Wife🎂
हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच.
Wishing u a very Happiest Birthday
तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
मैं खुशकिस्मत हूँ की मुझे तुम्हारे जैसी
चाहने वाली पत्नी मिली
🎂जन्मदिन की बधाई हो प्यारी पत्नी🎂🎁
खुद भी नाचेंगे आपको भी नचायेंगे…
बड़ी धुम धाम से आपका बर्थड़े मनायेंगे…
गिफ्ट मे मांगो अगर जान हमारी तो आपकी कसम
हसँ कर कुरबाँ कर देंगे…..😘💖
🎂जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें मेरी प्यारी पत्नी🎂
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता है
मगर आपके जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों की जिंदगी ख़ुशनुमा बनाता है.
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
आपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है.
💐हैप्पी बर्थडे💐
तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस ईश्वर का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
!!हैप्पी बर्थ डे!!
दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं मेरी रानी को
जब भी देखूं तो खुश ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल ❤ की गहराई से.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
हमारी तो मोहब्बत सिर्फ आप हो,
हमारे लबो की हंसी तो बस आप हो,
आपको मिले हर पल में हजारो खुशिया,
क्योकि हमारी तो प्यारी सी जिंदगी बस आप हो।
Happy Birthday My Dear Wife
आपके जन्मदिन पर भगवान ने आपको
जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि
जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,
आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.
ईश्वर आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.
हैप्पी बर्थडे
दिन पर दिन आपकी खुशियां हो जाए डबल
हो जाये गायब ज़िन्दगी से आपके सारे ट्रबल
भगवान रखे आपको हमेशा फाइन और फीट
हो जन्मदिन तुम्हारा वंडरफुल और सुपर डुपर हिट
Wish you a Happy Birthday my Wifey
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की,
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन।
इसलिये God से हमने आपके
लिए दुआ माँगी हैं।
Happy Birthday My Dear Wife
मेरी आँखों का ख्वाब बस तुम हो,
मेरे दिल का अरमान बस तुम हो,
जीते है हम बस तुम्हारे सहारे,
क्योकि मेरे दिल की धड्कन बस तुम हो.
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समुद्र की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
Happy Birthday My Love
आप अब आओगे आंगन में मेरे,
उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,
दिल की धड़कन तेज़ होगी,
जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.
मेरी जान को जन्मदिन मुबारक हो.
ये दिन, महीना, तारीख जब जब आयी
हम ने कितने प्यार से जनम दिन की महफिलें सजायी,
हर शम्मा पर नाम लिख दिया प्यार का,
इस की रौशनी में चाँद जैसी आपकी सूरत है समायी.
हप्पी बर्थडे ब्यूटीफुल!!.