Good Morning Wishes in Hindi | शुभ प्रभात की शुभकामनाएं
Good Morning Wishes in Hindi : हर एक नया सुबह एक नया आरम्भ होता है। जब हम उठते हैं, तो अपने प्यार और आदर के भरे शब्दों के माध्यम से हम अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देने में लगे रहते हैं। यह लेख आपके लिए कुछ ऐसी अद्वितीय और सुंदर शुभ प्रभात की शुभकामनाएं लेकर आया है जिन्हें आप अपने प्रियजनों के साथ साझा कर सकते हैं।
Good Morning Wishes in Hindi
सुप्रभात! आपका दिन
पॉजिटिविटी और खुशियों
से भरा हो.
तू खुद की खोज में निकल
a तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की
समय को भी तलाश हैं.
इरादे जिनके नेक होते है
उनके आगे जमाने के
सारे वार फीके होते है..!!
जो उड़ने का शौक रखते हैं,
वो गिरने का ख़ौफ़ नहीं रखते.
नई उमंग नये उत्साह के साथ
हर दिन को जिये इस उम्मीद के साथ
आप सभी का दिन शुभ हो.!!
यदि परिस्थितियों पर
आपकी मजबूत पकड़ है,
तो जहर उगलने वाला भी
आपका कुछ नही बिगाड़ सकता.
सुप्रभात!
हमारी जिंदगी में बहुत
से नए व्यक्ति आते है
और जीवन जीने का
अनमोल ज्ञान दे जाते है.!!
Good Morning Wishes in Hindi
असल में वहीँ जीवन की चाल समझता हैं,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता हैं.
कठिन रास्तो से ना घबराए,
कठिन रास्ते अक्सर खूबसूरत
मंजिल तक लेकर जाते है.
कुछ अच्छा बोलने से पहले अच्छा है
कि कुछ करके दिखाया जाए.!!
मत करना भरोसा गैरों पर,
क्योंकि चलना तुम्हे हैं,
अपने ही पैरों पर.
जिसने भी मेहनत से दिल लगाया है
उसने ही इस जमाने में
खुद को काबिल बनाया है.!!
जब ठोकरे खाकर भी ना गिरो,
तो समझ लेना,
दुवाओं ने थाम रखा है.
ए खुदा ख्वाहिश मेरी बस
इतनी सी कबूल हो जाये
मेरे अपनो के जीवन में
हमेशा खुशियां आये.!!
अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो
Focus अपने काम पर करो लोगों की
बातो पर नहीं..
Good Morning Wishes in Hindi
जो सदैव स्वयं में स्थित है वो
जीवन पथ में कभी गिरता नही
जो भटकता रहता है दर बदर
उसके जीवन में आती कभी स्थिरता नही.!!
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
अपने आप की तुलना किसी से मत करो,
यदि आप ऐसा कर रहे है तो,
आप स्वयं अपनी बेइज़्ज़ती कर रहे है.
जो व्यक्ति समाज के हित में कर्म करता है
वही व्यक्ति संसार में श्रेष्ठ होता है.!!
उच्च शिक्षा का कोई मतलब
नही यदि उसका प्रयोग
आप अपनी लाइफ को बेहतर
बनाने के लिए नही करते है !
उस जगह पर हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता
दोस्तों कुदरत चिड़िया को खाना
जरूर देता है, लेकिन घोसले में नहीं.
Good Morning Wishes in Hindi
गुस्से को खत्म करने
के लिए शांत रहना ही
आपका सबसे बड़ा सबक है !
जिस प्रेम में समर्पण का भाव होता है
उसकी जिंदगी में खुशियों का
ही आगमन होता है.!!
अगर मेहनत आदत बन जाए
तो कामयाबी ‘मुकद्दर’ बन जाती है.
Good Morning Wishes in Hindi
QUOTES & STATUS : Good Night Quotes in Hindi : 2023
इंसान के विचार कभी
बूढ़े नही होते वो तो
हालात दर हालात
निखरते रहते है !
जो इंसान दर्द में भी खुश रहना जानता है
वही खुदा की रहमत को सही से जानता है.!!
दुनिया की कोई परेशानी
आपके साहस से बड़ी नहीं है.
कठिन मेहनत के साथ
सही डायरेक्शन का होना
बहुत जरूरी होता है !
वक्त का काम तो गुजर जाना है
बुरा है तो सब्र करो
अच्छा है तो शुक्र करो.
सुबह की ठंडी हवाएं नई ताजगी जगा रही है
अपनो के लिए खुशियो भरा दिन ला रही है..!
Good Morning Wishes in Hindi
जिंदगी में सफल होने के लिए
अपना लक्ष्य और विजन
हमेशा बड़ा होना चाहिए !
सिंह बनो सिंहासन की चिंता मत
करो आप जहां बैठोगे सिंहासन
वही बन जाएगा.
उस ज्ञान का कोई अर्थ नही
जिसे आप अपने काम और लक्ष्य
को पाने में उपयोग नही करते !
आजाद रहिए अपने नेगेटिव
विचारों से लेकिन जुड़े रहिए
अपने परिवार के संस्कारों से !
कुछ अंदाज़ से कुछ नजर अंदाज से
जिंदगी बहोत आसाम बन सकती है.
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
Good Morning Wishes in Hindi
भरोसा एक ऐसी अनमोल पूंजी है
जो जिंदगी में आगे बढ़ने
के लिए बहुत जरूरी होता है !
मन में केवल
वही विचार बनाएं
जो आप होते हुए
देखना चाहते है !
अगर आपको कुछ बड़ा करना है,
तो बड़े लोगो की तरह सोचो.
आज रांस्ता बना लिया है,
तो कल मंजिल भी मिल जाएगी
हौसलों से भरी यह कोशिश एक दिन
जरूर रंग लाएगी.
नियत तो हमारी बस
तुम्हें चाहने की थी
पर नियति को क्या मंजूर है
यह तो रब ही जानता है !
Good Morning Wishes in Hindi
अगर लोग आपके सपनो पर नहीं हस रहे हैं !
तो समझ जाना आपके सपने बहुत छोटे हैं.
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से
अपने फैसले बदल देते हैं !
और कामयाब लोग अपने फैसले से
पूरी दुनिया बदल देते हैं.
समय मानव से बहुत
बलवान होता है यह
हर रोज इंसान की
परीक्षा लेता रहता है !
अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है तो !
अपने तरीक़े बदलो इरादे नहीं.
किसी भी कार्य में
पल भर का भी विलम्ब ना करें.
अपने अनलिमिटेड
विचारों पर अंकुश
लगाकर हम अपने आप
को बेहतर बना सकते है !
Good Morning Wishes in Hindi
लाखो किलोमीटर की यात्रा !
एक कदम से ही शुरू होती है.
जो लक्ष्य में खो गया
समझो वही सफल हो गया.
मेहनत करना आप का काम
बाकी सब ऊपर वाले के नाम.
जो जिस्म महकाए वो इत्र है
जो जिंदगी महकाए वह चरित्र है !
हारने वाले के मन मे हमेशा हार होती है
और जितने वाले के मन मे हमेशा जीत होती है.
जिस-जिस पर इस दुनिया ने हँसा है !
उस-उस ने इतिहास रचा है.
Good Morning Wishes in Hindi
ऐसा कोई मनुष्य नही
जिसमे कमी नही है
उस आसमान के पास
भी तो देखो जमी नही है !
लगातार मिल रही असफलताओ
से निराश नहीं होना चाहिए
कभी-कभी गुच्छे की
आखरी चाबी ताला खोल देती है.
जैसे एक बछड़ा हज़ारो गायों के
झुंड मे अपनी माँ के पीछे चलता है.
उसी प्रकार आदमी के अच्छे और
बुरे कर्म उसके पीछे चलते हैं.
Good Morning Wishes in Hindi
इंसान को कभी भी बड़े
दिखावे नही करने चाहिए
यही इंसान को कर्जदार बना देते है !
कभी धूप कभी छाँव है,
लाइफ का ही दूसरा नाम संघर्ष है.
खुद के ऊपर विश्र्वास रखो,
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा,
कि घड़ी दूसरे की होगी और समय आपका.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
हमेशा खुश रहो
और हंसते खेलते रहो
जिंदगी बेहतरीन हो जाएगी !
हार मत मानो,
उन लोगों को याद करो जिन्होंने
कहा था तुझसे नहीं होगा.
ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा.
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते.
Good Morning Wishes in Hindi
अगर किसी चीज की चाहत हो
और ना मिले तो समझ लेना
की कुछ और लिखा है तेरे तकदीर में.
तक़दीर बदल जाती है,
जब ज़िन्दगी का हो कोई मक़सद !
वरना उम्र कट जाती है,
तक़दीर को इल्ज़ाम देते देते.
लगन वह डोर है जो आपसे वो करवा लेती है !
जिसे करना सबके बस में नहीं होता.
भटकते हुवे इन्सान को एक ना एक दिन
मंजिल मिलती है.
लेकिन उन लोगों का क्या जो
भटक जाने के डर से बाहर निकलते ही नही.
आपकी आज गवाई हुई नींद ,
आपको कल अच्छे से सोने का
मौका देगी.
महानता कभी न गिरने में नहीं है !
बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है.
चेहरे अक्सर झूठ भी बोला करते हैं,
रिश्तों की हकीकत वक़्त पर पता चलती हैं..
जहाँ दुसरो को समझना मुश्किल हो जाए
वहाँ खुद को समझना ज्यादा बेहतर होता है.
मिसाल क़ायम करने के लिए !
अपना रास्ता स्वयं बनाना होता है.
कमज़ोर तब रूकते है, जब वे थक जाते हैं !
और विजेता तब रूकते जब वे जीत जाते हैं.
Good Morning Wishes in Hindi
हर सफल लोगों में एक
बात समान होती है, वो हर हाल में बस
अपनी मंजिल पाना चाहते हैं.
गिरने पर भी हर बार उठ जाना और !
दुबारा कोशिश करना ही असली जीत है.
इससे पहले की सपने सच हो !
आपको सपने देखने होंगे.
हौसले के तरकश में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो
हार जाओ चाहे जिन्दगी में सब कुछ,
मगर फिर से जीतने की
उम्मीद जिन्दा रखो.
अगर आप सूरज की तरह चमकना चाहते हो !
तो पहले सूरज की तरह जलो.
Good Morning Wishes in Hindi
दुनिया का उसूल हैं,
जबतक काम हैं तबतक तेरा नाम हैं,
वरना दूर से सलाम हैं..
आपकी नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए,
आपके दुःखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं,
दे जाए इतनी खुशियां ये दिन आपको,
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए.
सुप्रभात!
किसी के छाव के नीचे खड़े रहने से
खुद की छाव निर्माण नही होती,
खुद की छाव बनाने के लिए
कड़ी धूप में खड़ा रहना पड़ता है.
मेहनत का फल और
समस्या का हल
देर से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है.
कामयाब लोग खुद बोलने से
ज्यादा दुरोको सुनना पसंद करते है.
ईश्वर के हर फैसले पे खुश रहो,
क्योंकि,ईश्वर वो नहीं देता,
जो आपको अच्छा लगता है,
बल्कि,ईश्वर वो देता है,
जो आपके लिए अच्छा होता है.
आशा चाहे कितनी भी कम हो
निराशा से बेहतर ही होती है.
Good Morning Wishes in Hindi
अपनी उम्मीद की टोकरी को खाली कर दीजिये
परेशानियां नाराज होकर खुद चली जायेंगी.
जरुरत से ज्यादा सोचने की आदत
इंसान से खुशियां छीन लेती है.
गीता में स्पष्ट लिखा है कि
निराश ना हों,
कमजोर आपका वक्त है
आप नहीं.
दूसरों की परेशानी का आनंद ना लें
कहीं भगवान् आपको वही गिफ्ट ना कर दे
क्यूंकि भगवान् आपको वही देता है
जिसमें आपको आनंद मिलता है.
एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
सुप्रभात!
हँसता हुआ मन और
हँसता हुआ चेहरा
यही जीवन की सच्ची संपत्ति है.
जीवन का इम्तिहान आसान नहीं होता,
बिना संघर्ष कोई महान नहीं होता,
जब तक ना पड़े हतोड़े की मार,
तब तक तो पत्थर भी भगवान नहीं होता.
सुप्रभात!
कर्मों की आवाज
शब्दों से ऊँची होती है.
गम न कर जिंदगी बहुत बड़ी है,
चाहत की महफ़िल तेरे लिए सजी है,
बस एक बार मुस्कुरा कर तो देख,
तक़दीर खुदतुझसे मिलने, बाहर खड़ी है.
सुप्रभात!
भगवान् ने सिर्फ दो ही रास्ते दिए हैं.
या तो देकर जाइये या फिर छोड़कर जाइये.
साथ ले जाने की कोई व्यवस्था नहीं है.
इसलिए सदा प्रसन्न रहें.
ये कशमकश का वहम मत पालो,
जो काम ख़ुशी दे,
आज ही कर डालो.
जैसे चाँद का काम है, रात भर रौशनी देना,
तारो का काम है,सारी रात चमकते रहना,
दिल का काम है,अपनों की याद में धड़कना,
वैसे ही हमारा काम है,हर सुबह आप की खुशियो
के लिए दुआ करना.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
जिंदगी आसान नहीं होती
इसे आसान बनाना पड़ता है.
कुछ अंदाज से
कुछ नजरअंदाज से.
जो व्यक्ति हर पल दुःख का रोना रोता है
सुख उसके दरवाजे से ही लौट जाता है.
ईश्वर कहते है उदास न हो,मैं तेरे साथ हुँ,
पलकों को बंद कर और दिल से याद कर,
मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास हुँ.
मिटाने से मिटते नहीं ये भाग्य के लेख,
कर्म अच्छे तू करता चल फिर ईश्वर की महिमा देख.
सुप्रभात!
जो अच्छा लगता है उसे गौर से मत देखो
ऐसा ना हो कोई बुराई निकल आये
जो बुरा लगता है, उसे गौर से देखो
मुमकिन है, कोई अच्छे नजर आ जाये
सुप्रभात आपका दिन मंगलमय हो.
यूँ ही नहीं मिलती मंजिलें यक़ीनन
एक जूनून सा दिल में जगाना पड़ता है
पूछा चिड़िया से किसी ने,
कैसे बनाया आशियाना?
बोली भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
तिनका-तिनका उठाना पड़ता है.
खुद को बिखरने मत देना किसी हाल में
लोग गिरे हुए मकान की ईंटें तक ले जाते हैं.
अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है,
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं.
सुप्रभात!
दुआओं का कोई रंग नहीं होता
लेकिन जब रंग लाती है
तो जिंदगी रंगों से भर जाती है.
Good Morning Wishes in Hindi
क्या फर्क पड़ता है,
हमारे पास कितने लाख,कितने करोड़,
कितने घर,कितनी गाड़िया है,
खाना तो बस दो ही रोटी है,
जीना तो बस एक ही जिंदगी है,
फर्क इस बात से पड़ता है,
कितने पल हमने ख़ुशी से बिताये,
कितने लोग हमारी वजह से ख़ुशी से जीए.
सुप्रभात!
जैसा तुम सोचते हो, वैसे ही बन जाओगे.
खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल और
सबल मानोगे तो सबल ही बन जाओगे.
विचार एक जल की तरह है
आप उसमें गंदगी मिला दो तो
वह नाला बन जायेगा
अगर उसमें सुगंध मिला दो तो
वह गंगाजल बन जायेगा.
जिंदगी जो शेष है,
बस वो ही विशेष है
बाकि सब अवशेष है.
Good Morning Wishes in Hindi
ख़ुशी उनको नहीं मिलती,
जो अपनी शर्तो पे,जिंदगी जिया करते है,
ख़ुशी उनको मिलती है,जो दूसरों की ख़ुशी के लिए,
अपनी शर्ते बदल लिया करते है.
सुप्रभात!
जिंदगी में डर की लहरों से भागकर
नौका पार नही होती.
अपने सपनों को पाने के लिए
लड़ने वालों की कभी हार नही होती.
हे ईश्वर,
बस एक छोटी सी दुआ है
जिन लम्हों में
मेरे अपने सभी मुस्कुराते हों
वो लम्हे कभी खत्म ना हों.
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ में,
इस दुनिया से,
मीठे बोल कर रिश्तो को बनाए रखो.
थमती नहीं ज़िन्दगी कभी किसी के बिना,
लेकिन ये गुज़रती भी नहीं, अपनों के बिना.
सुप्रभात!
हर दिन सूर्य की किरणों की तरह
अवसरों का प्रकाश हो जीवन में
आपका दिन मंगलमय हो.
जब, बगैर किसी वजह के,
ख़ुशी महसूस करो तो,
यकीं कर लो की,
कोई न कोई, कंही न कंही,
तुम्हारे लिए दुआ कर रहा है.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
खुशी के फूल,उन्हीं के झोली में गिरते हैं,
जो अपनों से,अपनों की तरह मिलते हैं.
सुप्रभात!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!
जीवन का सबसे बड़ा गुरु वक्त होता है,
क्योंकि जो वक्त सिखाता है वो कोई नहीं सीखा पाता.
सुप्रभात!
जो कुछ भी तुमको कमजोर बनाता है
शारीरिक, बौद्धिक या मानसिक
उसे जहर की तरह त्याग दो.
सूर्य की नई किरणे
आपको ऊर्जावान बनाए रखें.
सुप्रभात!
चलता रहूँगा पथ पर,
चलने में माहिर बन जाऊंगा !
या तो मंजिल मिल जाएगी,
या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा !
इस्नान को हर एक व्यक्ति गलत नजर आती है,
सिर्फ खुद छोड़ कर.
एक ताज़गी, एक एहसास,
t एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत.
सुप्रभात!
एक ताज़गी, एक एहसास,
t एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत.
सुप्रभात!
याद रखे कोई भी काम बिना बाधा के पूरा नही होगा,
सफलता उन्ही लोगो के पैर चूमती है
जो अंततक प्रयास करते है.
Good Morning Wishes in Hindi
हमारे सपने औकात से बड़े है
और उसे पाने के लिए
हम ज़िद पे अड़े है.
पलक झुका कर सलाम करते हैं,
दिल की दुआ आपके नाम करते हैं,
कबूल हो अगर तो मुस्कारा देना,
हम यह प्यार से दिन आपके नाम करते हैं.
आसमां पे ठिकाने किसी के नहीं होते,
जो ज़मीं के नहीं होते वो कहीं के नहीं होते.
सुप्रभात!
जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा.
बेवकूफ बनकर खुश रहिये
और इसकी पूरी उम्मीद हैं की
आप अंत में सफलता प्राप्त करेंगे.
नया सवेरा एक नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ.
सफर धूप का किया,
तो ये तजुर्बा हुआ वो जिन्दगी ही क्या,
जो छाँव छाँव चली.
अक्सर दरवाज़े उनलोगोंके लिए खुल्ते है,
जो उन्हें खटखटाने से कतराते नही.
सुबह सुबह सूरज का साथ हो
गुनगुनाते परिंदों की आवाज हो
हाथ में चाय का प्याला और यादों में कोई खास हो
उस खूबसूरत सुबह की पहली याद आप हो.
अच्छी सोच
अच्छा विचार
अच्छी भावना
मन को हल्का करता है.
जो दुसरो को अपनी दुआओ में जगह देते है,
खुशियाँ सबसे पहले उनके
दरवाजे पर ही दस्तक देती है.
शुभ प्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
इंतजार मत करो,
जिंदगी तुम्हे उतना भगाएगी
जितना तेज़ तुम सोचोगे.
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो.
हर विश्वास में विश्वास रहने दो,
जुबान पर मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज़ है ज़िन्दगी का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो.
कुदरत का नियम है
मित्र और चित्र दिल से बनाओ तो
उनके रंग ज़रूर निखार आएँगे.
शुभ प्रभात!
हाथों की लकीरो का भी अजब खेल है मेरे प्रभु,
मुट्ठी में है मेरी पर काबू में है तुम्हारी.
सुप्रभात!
हर सुबह आपको जगाना अच्छा लगता है
नींद से आपको उठाना अच्छा लगता है
सोचता हूँ हर पल आपके बारे में
आपको ये बताना अच्छा लगता है
इस प्यारी सी सुबह की प्यारी सी गुड मॉर्निंग!
जब आपके हाथ में पैसा होता है तो
केवल आप भूलते है की आप कौन है
लेकिन जब आपके हाथ खाली होते है तो
संपूर्ण संसार भूल जाता है की आप कौन है.
रस्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते है.
सुप्रभात!
उड़ान भरने वाले को
गिरने की कोई फिक्र नही होती.
ठोकर नहीं खाएंगे जनाब,
तो कैसे जानेंगे,
की आप पत्थर के बने है या शीशे के.
सुप्रभात!
खुश रहने का राज़ यही है की जहां हो,
उसे स्वीकार करो, हर लम्हे को जी भर के जियों.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
अगर भरोसा उपरवाले पर है,
तो लिखा तक़दीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है,
वही पाओगे जो आप चाहते हो.
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना है,
भगवान सिर्फ लकीरें देता है,
रंग हमें ही भरना है.
सुप्रभात!
धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,
लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,
मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,
इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें.
आपकी आँखों को जगा दिया हमने,
गुड मॉर्निंग का फ़र्ज़ अदा किया हमने,
मत सोचना की सोए हुए हैं हम,
आज आपसे पहले आपको याद किया हमने.
सुप्रभात!
जिस आदमी से हमें काम लेना है,
उससे हमें वही बात करनी चाहिए
जो उसे अच्छी लगे.
जैसे एक शिकारी हिरन का शिकार
करने से पहले मधुर आवाज़ में गाता है.
कुछ लोग ज़िन्दगी होते हैं,
s कुछ लोग ज़िन्दगी में होते हैं,
कुछ लोगों से ज़िन्दगी होती है,
पर कुछ लोग होते हैं, तो ज़िन्दगी होती है.
दुनिया तो एक ही हैं,
फिर भी सबकी अलग है.
सुप्रभात!
स्नेह का धागा, और संवाद की सुई,
उधड़ते रिश्तों की, तुरपाई कर देती है,
संवाद बनाये रखिये.
सुप्रभात!
हर सुबह एक नयी शुरुआत है,
एक नया आशीर्वाद, एक नयी आशा.
ये एक परफेक्ट दिन है क्योंकि
ये भगवान का उपहार है.
रिश्तों की कदर भी पैसों की तरह ही करनी चाहिए,
क्यों कि दोनों को कमाना मुश्किल है पर गँवाना आसान.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes in Hindi
रात आती है सितारे लेकर,
नींद आती है सपने लेकर,
हमारी दुआ है आज की,
सुबह आए आपके लिए
बहुत सारी खुशियाँ लेकर.
सुप्रभात!
एक सुखद जीवन के लिए,
दिमाग में सत्यता, चेहरे पर प्रसन्नता,
और हृदय में पवित्रता बहुत जरूरी हैं.
शुभ प्रभात!
अगर खुदा ने बुरा वक़्त नहीं बनाया होता तो
अपनों में छुपे हुए गैर और
गैर में छुपे हुए अपने कभी नज़र नहीं आते.
किसी को अपनी पसंद बनाना कोई बड़ी बात नहीं,
पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है.
सुप्रभात!
शीशा कमज़ोर बहुत होता है,
मगर सच दिखाने से घबराता नहीं है,
आपका दिन शुभ हो.
सुप्रभात!
ये मायने नहीं रखता कि
तुम्हारी ज़िन्दगी कितनी अच्छी या बुरी है,
हर सुबह उठो और शुक्रगुज़ार रहो कि
तुम अब भी ज़िंदा हो.
खुश होना है तो तारीफ सुनिए
और बेहतर होना है तो निंदा.
सुप्रभात!
गलती उसी से होती है जो काम करता है.
निकम्मों की ज़िन्दगी तो दुसरो की
बुराई खोजने में ही ख़त्म हो जाती है.
मुँह पर कड़वा बोलने वाले
लोग कभी धोखा नहीं देते,
डरना तो मीठा बोलने वालों से चाहिए
जो दिल में नफरत पालते हैं,
और वक़्त के साथ बदल जाते हैं.
सुप्रभात!
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान निचे झुकने नहीं देता.
सुप्रभात!
Good Morning Messages in Hindi
अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता,
और स्वाभिमान निचे झुकने नहीं देता.
सुप्रभात!
शब्दों का और सोच का ही
अहम किरदार होता है दूरियां बढाने में,
कभी हम समझ नहीं पाते हैं,
और कभी समझा नहीं पाते हैं.
सुप्रभात!
भरोसा दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है,
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता है.
आपका दिन शुभ हो!
जहाँ कदर न हो वह जाना फ़िज़ूल है,
चाहे किसी का घर हो या किसी का दिल.
सुप्रभात!
जो जिस कार्ये में कुशल हो
उसे उसी कार्ये में लगना चाहिए.
जिंदगी जीने के दो तरीके बना लो,
एक वो जो पसन्द है उसे हांसिल करो,
दूसरा वो जो हांसिल है उसे पसंद करो।
सुप्रभात!
किसी का सरल स्वभाव
उसकी कमजोरी नहीं होता है
उसके संस्कार होते है.
सुप्रभात!
ज़िन्दगी
आईने की तरह है
यह तभी मुस्कुराएगी
जब आप मुस्कुराएंगे.
सुप्रभात!
नयी सुबह खुशीयों का घेरा,
आपका ये खिलता हुआ चेहरा,
मुबारक हो आपको ये सुहाना सवेरा.
सुप्रभात!
सुख में और दुःख में,
आनंद में और कष्ट में,
हमें हर जीव के प्रति वैसी ही
भावना रखनी चाहिए
जैसा की हम अपने प्रति रखते हैं.
सुप्रभात!
माना दुनियाँ में सब जगह धोखा हैं,
लेकिन हम तो अच्छे बने, हमें किसने रोका है.
सुप्रभात!
Good Morning Status in Hindi
इस संसार में यदि आप किसी चीज पर
पूर्ण रुप से विश्वास कर सकते हैं
तो वह केवल आपका मन है.
मोह इतना न करे कि बुराइया छुप जाए,
और घृणा भी इतनी न करे कि अच्छाइयाँ देख ही न पाएं.
सुप्रभात!
छोटी छोटी बाते दिल में रखने से
बड़े बड़े रिश्ते कमज़ोर हो जाते है.
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में एक बात शुमार कर लो,
ना मिले कोई अपने जैसा तो खुद से प्यार कर लो.
ऊँची उड़ान भरने वाले पंछी भी
अहंकार नहीं करते
क्यूंकि वो भी जानते है की
आसमान में बैठने की जगह नहीं होती.
ना मंदिर में छुपा है, ना मस्जिद में छुपा है,
जिसके दिल में इंसानियत है उस दिल में खुदा है.
सुप्रभात!
सफाई देने में अपना वक्त बर्बाद मत कीजिये,
क्योंकि लोग वही सुनते है जो वो सुनना चाहते है.
सुप्रभात!
कितने दूर निकल गए,
रिश्तों को निभाते निभाते,
खुद को खो दिया हमने,
अपनों को पाते पाते.
मुस्कान को तभी रोको,
जब वो किसी को चोट पहुंचा रही हो वरना,
खिलखिलाकर हँसते रहो.
सुप्रभात!
झरनों से इतना मधुर संगीत
कभी न सुनाई देता अगर राहों में
उनके पत्थर न होते.
सुप्रभात!
Good Morning Wishes Images
भाग्य उनका साथ देता है,
जो हर संकट का सामना करके भी
अपना लक्ष्य के प्रति दृढ़ रहते हैं.
यदि आप नहीं जानते हैं तो पूछिये,
a यदि आप किसी बात से सहमत नहीं है तो चर्चा करिये,
यदि आपको कुछ पसंद नहीं है तो बताइये,
लेकिन चुप रहकर किसी निर्णय तक मत पहुँचिये.
सुप्रभात!
यह महत्व नहीं रखता कि
तुम्हारा अतीत कितना कठिन था,
तुम हमेशा दुबारा शुरुआत कर सकते हो.
सुप्रभात!
सबसे बड़ा गुरु मंत्र,
अपने राज किसी को भी मत बताओ.
ये तुम्हे खत्म कर देगा.
आपका दिमाग और आपकी कोशिश
आप को जिंदगी में कभी हारने नही देगी.
बीते कल से सीख लें,
आज को जीना सीखें और
आने वाले कल से उम्मीद रखें.
सुप्रभात!
कभी भी उन बातों से और परिस्तिति से
निराश मत होना, जो आप के हातो में नही है.
हे! सूर्य देव, मेरे अपनो को यह पैगाम देना,
खुशियों का दिन हँसी की शाम देना,
जब कोई पढे प्यार से मेरे इस पैगाम को;
तो उन को चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान देना.
सुप्रभात!
जो लोग सोचते हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते,
वे नहीं जानते कि वे कितना कर सकते हैं.
आज के दिन अपनी क्षमताओं को जागृत करें
और सफलता की ओर बढ़ें.
गुड मॉर्निंग!
Good Morning Wishes in Hindi
Image Credit (@Canva)