Happy Birthday Quotes for husband hindi
हमारे इस Article मे,
Romantic birthday wishes for Husband, Simple birthday wishes for husband, Happy birthday wishes for husband in English, Hubby पति के जन्मदिन की बधाई, लाइफ पार्टनर को बर्थडे विश, जीवन साथी के जन्मदिन पर शायरी समाविष्ट हैं |
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए।
HAPPY BIRTHDAY.
कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.
Happy Birthday to My Husband
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहें,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल यह दुआ आपको,
ज़िन्दगी में हर दिन खुशियों की बहार रहे,
जन्मदिन मुबारक़।
हर लम्हा आपके हाथों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप अन्जान रहे,
जिसके साथ मेहक उठे आपकी जिंदगी,
हमेशा आपके पास वो इंसान रहे…
🎂 Happy Birthday To You…🎂🎀🎁
हमेशा दूर रहो तुम ग़मो के परछाइयों से,
ना हो सामना कभी तुम्हारा तन्हाईयों से
हर ख्वाब और हर सपना पूरा हो आपका
है दुआ यही दिल की गहराई से.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
हमेशा सजती रहे यूँ ही प्यार की महफ़िल,
हर पल खुशियों से भरी रहे,
आप जिंदगी में इतने खुशकिस्मत रहें कि,
हर ख़ुशी आपकी बस दिवानी रहे।
Happy Birthday My Lovely Husband
दुर है आपसे बहुत पर ये दिल तो आपके ही पास है,
जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है,
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है,
जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,
पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं।
HAPPY BIRTHDAY MY DEAR HUSBAND.
आज का दिन बहुत खास है,
प्यार पर मुझे विश्वास है,
हमारा रिश्ता बस यूं ही बना रहे,
आप मेरी धड़कन में और सांस हैं।
Happy Birthday My Love
हर राह आपकी आसान हो,
हर राह पे आपके खुशिया हो,
हर दिन पहले से ख़ूबसूरत हो,
ऐसा ही आपका पूरा जीवन हो,
यही हर दिन मेरे दिल की दुआ हो,
ऐसा ही आपका हर जन्मदिन हो.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह में अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान.
Read Also: Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi – 2023
यूं ही मुस्कुराते रहो हमेशा,
खुशियाँ मिलें, हम चलें एक-दूजे संग,
जिंदगी यूं ही बढ़ती रहे।
जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं
Happy Birthday My Lovely Husband
हमारी एक प्यारी सी दुआ 🙏 है,
आपकी हर दुआ 🙏 पुरी हो,
जो प्यारी चाहते होती है सपनों में,
वो सारी चाहते आपकी पुरी हो…
🎀🎁Janmadin Mubarak!🎂
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर.
आपका जन्मदिन आया है,
साथ अपने बहार लाया है.
ये दिन नाचने और गाने का है,
ये दिन खुशियां और जश्न मनाने का है.
आपको जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक हो.
Happy Birthday My Dear Husband
अक्सर मैं सोचती थी कि कहीं
मेरी उम्र किसी की तलाश में न बीत जाए पर जब
तुम मेरी जिंदगी में आए,मेरी दुनिया ही बदल गई।
मेरा दिल गुनगुनाने लगा, मेरी आंखों में चमक आ गई,
दिल जोरों से धड़कने लगा। तुमने मेरा जीवन संवार दिया।
**** हैप्पी बर्थ डे माय लव ****
ऐसी क्या दुआ दूं आपको
जो आपके लबों पर
खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी
सितारों सी रौशनी दे
खुदा आपकी तकदीर बना दे।
Happy Birthday Hubby
दुआ मांगती हूँ खुदा से की आपकी
हर दुआ पूरी हो,
जो भी प्यारी चाहते होती है आपके सपनो में,
वो सारी चाहते हमेशाआपकी पूरी हो… हैप्पी बर्थडे माय लव
हंसते रहो आप लाखों के बीच,
खिलते रहे आप करोड़ो के बीच,
रोशन रहे आप अरबों के बीच,
जैसे रहता है सूरज सितारों के बीच.
Wishing u a very Happiest Birthday..
सर झुका के दुआ करते है हम,
आप अपनी मंजिल को पाएं,
अगर आपकी राहों में आए कभी अंधेरा,
तो खुदा रोशनी के लिए हमको जलाए।
Happy Birthday My Lovely Husband
मेरी ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत है,
क्योंकि मेरी ज़िन्दगी आपसे ही है।
Happy Birthday My Love
चाहे रहो दूर चाहे रहो आप पास,
मेरी दुआयें रहेंगी हमेशा आपके साथ,
हो खुशियों का बसेरा आपके लिए,
मेरे दिल की बस यही दुआ है आपके लिए.
Happy Birthday my Hubby
दिल ये मेरा ❤ चाहता है कि दुनिया की हर
ख़ुशी आपके कदमों में लाकर बिछा दूं।
आपका हर ख्वाब पूरा हो,
आरजू है कि जब मैं अपने प्रिंस को
देखूं तो बर्थ डे ड्रेस में ही देखूं..
हैप्पी बर्थडे माय लाइफ.
चेहरा हमेशा आपका खिला रहे गुलाब की तरह,
हमेशा नाम रोशन रहे आफ़ताब की तरह,
दुख में भी आप हँसते रहे फूलों की तरह,
और रात में चमकते रहे मेहताब की तरह।
Happy Birthday Hubby
निकलता सूरज दुआ देता है,
खिलता फूल खुशबू देता है,
हम क्या खास दें अब आपको,
खुदा हजार खुशियाँ दे आपको।
Happy Birthday My Love
तुम संग रहकर होता हर पल ये महसूस,
जैसे कोई पहली बार आया हो दिल के पास,
आज का दिन है कितना हसीन,
आई लव यू सो मच।
हैप्पी बर्थडे माय लव
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर
आप हब आओगे आंगन में मेरे ,उस वक़्त का क्या अनोखा समां होगा,दिल की धड़कन तेज़ होगी,जुबाँ से मेरे ये ना बयां होगा.
हमारे बिना कितनी सजा रखी है ये महफिल,
भूला के हमे अपना जन्मदिन बना रहे है ये पत्थर दिल,
हमारे बिना जिन्हें अधूरी-सी लगती थी हर एक चीज़,
आज वो केक काट रहे हैं ऐसे जैसे हो वो मेरा दिल
सफलता के आसमां पर पूरा हो
आपका हर ख्वाब,
आप जहां भी जिस हाल में रहोगे
मुझे हर पल अपने साथ पाओगे.
Happy Birthday
जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार ही आता हैमगर आपके जैसा इंसान रोज सैकड़ोंलोगों की जिंदगी ख़ुशनुमा बनाता है.मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ मेंआपको सिर्फ मेरे लिए बनाया है.💐हैप्पी बर्थडे, डियर हस्बैंड💐
ज़िंदगी की कुछ खास 🙏 दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
Happy Birthday🎂🎀🎁
अधूरी हूं तुम्हारे बिना,
कैसे कहूं ये बात,
खुशियों से भर जाये आज ये दिन,
बस जन्मदिन पर यही है तोहफा।
जन्मदिन मुबारक हो पतिदेव
हर पल मैं दुआ मांगती हूं,
हमारा प्यार परवान चढ़ता रहे,
आज ये मौका है खास,
जन्मदिन पर खुशी की सौगात मांगती हूं।
हैप्पी बर्थ डे डियर हस्बैंड
फूलों ने खुशबू भेजी है,
सूरज ने आपको सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये जन्मदिन,
हमने प्यार से भरकर ये पैगाम भेजा है।
Happy Birthday Hubby
खुदा से है यह दुआ हमारी,
उम्र लग जाए आपको हमारी,
खुश रहो आप हमेशा ही,
आपको उम्र भी लग जाए हमारी।
Happy Birthday My Love
कभी कभी जो गगन बरसे,ये आंखें बस तुझे देखने को तरसे,जो आ जाओगे सामने आप तो,में देख लूंगी आपको आंखें भरके.Happy Birthday dear hubby
हो पूरी तमन्ना आपकी
मिले खुशियो का जहाँ आप को
जब मांगे आप आकाश से एक तारा
तो खुदा दे दे सारा जहाँ आप को
मेरी जिंदगी के इंद्रधनुष हो तुम,
जो हमेशा संग रहे वो प्यार हो तुम,
जन्मदिन की लाखों बधाई तुम्हें,
भगवान का दिया तोहफा हो तुम।
Happy Birthday My Amazing Husband
आपका जन्मदिन हमारे लिए खास है
इसलिए रब से मांगी है ये दुआ,
कि हम दोनों कभी भी ना हो जुदा,
आपके आंसू हमें मिल जाए,
पर आप यूं ही मुस्कुराती रहें सदा।
Happy Birthday Hubby
आपकी ख़ुशी से मेरी पहचान और आपकी मुस्कान से ही मेरी शान हैक्या रखा है आपके बिना इस दुनिया में, आपमें ही मेरी जान हैपति के लिए जन्मदिन की बधाईतुमसे ही मेरी शाम है,
तुम से ही है दुनिया मेरी,
तुमसे ही मेरी पहचान है।
Happy Birthday My Amazing Husband
यह भी जरूर पढ़े : Best Birthday Wishes For Wife in Hindi – 2023
आपके जन्मदिन पर खुदा ने आपको
जमीं पर सिर्फ इसलिए भेजा क्योंकि
जमीं को एक अच्छे इंसान की जरूरत थी,
आपका जन्मदिन बहुत प्यारा और यादगार हो.
खुदा आपको हमेशा खुशियाँ ही खुशियाँ दे.
हैप्पी बर्थडे
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको,
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको,
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े,
ऐसा आने वाला कल मिले आपको…
🎂हेप्पी बर्थडे टू यू….🎂🎀🎁
मुस्कान कभी जाए नहीं,
आंसू पलकों पर आएं नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
जो न हो सके वो आए नहीं।
Happy Birthday My Love
चेहरा आपका खिला रहे गुलाब की तरह ,
नाम आपका रोशन रहे आफ़ताब की तरह ,
ग़म में भी आप हँसते रहना फूलों की तरह ,
अगर हम कभी तुम्हारा साथ न दे पाएं
तो भी अपना जन्मदिन मनाते रहना इसी तरह.
फूलो ने बोला खुसबू से
खुसबू ने बोला बादल से
बादल ने बोला हरों से
लहरने बोला शाहिल से
ओही हम कहते है दिल से जन्म दिन मुबारक हो
तुम से ही है सुबह मेरी,
बेहद खूबसूरत है चेहरा तुम्हारा,
यह दिल तो बस दिवाना है तुम्हारा,
कहते है लोग तुम्हें चांद का टुकड़ा
मैं कहती हूँ कि चांद टुकड़ा है तुम्हारा।
Happy Birthday My Love
दिल मेरा आपका साथ चाहता है,
दुनिया की हर खुशी का एहसास चाहता है,
बस यूं ही बना रहे हमारा प्यार,
हर पल दिल यही रब से दुआ चाहता है।
Happy Birthday My Amazing Husband
अगर याद तुमको न रहे अपना जन्मदिन ,
चेक करते रहना यूँही अपने मोबाइल के इनबॉक्स हरदिन ,
मैं कभी न भूलूंगा अपने यार का जन्मदिन ,
चाहे वह हो मेरा आखिरी दिन ,
आपको ज़रूर मेरा यह मेसेज मिलेगा ,
जिसपे लिखा होगा “मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन “.
सफलता के आसमां पर पूरा होआपका हर ख्वाब,आप जहां भी जिस हाल में रहोगेमुझे हर पल अपने साथ पाओगे.Happy Birthday
इस Birthday पर आपको इतना प्यार, सम्मान,
और स्नेह मिले के आपका जीवन ख़ुशियों से भर जायें
और आप सदा मुस्कारते रहे।
Happy Birthday My Amazing Husband
Birthday की बहार आयी हैं,
आप के लियें ख़ुशियों की
Best Wishes लायी हैं,
आप Smile करो हर दिन,
इसलिये God से हमने आपके लिए दुआ माँगी हैं।
हैप्पी बर्थडे डिअर हस्बैंड.
Conclusion:
हम उम्मीद करते हैं आपको ऊपर दिए गए Birthday Wishes for Husband in Hindi आपको पसंद आए होंगे और इनकी मदद से आप आपने पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देने में सफल रहे होंगे। इन रोमांटिक और फनी बर्थडे विशेष को पाकर आपके पति को भी अच्छा महसूस हुआ होगा। आप इन्हें व्हाट्सप्प पर स्टेटस के रूप में भी लगा सकते हैं। इस पोस्ट पर समय बिताने के लिए धन्यवाद्।