Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend-2023 | हार्ट ब्रोकन शायरी इन हिंदी
दोस्तों प्यार हर रिश्ता विश्वास और भरोसे की डोर से बंधा होता है। जिस दिन पार्टनर का भरोसा टूटता है, उसी दिन रिश्ता भी टूट जाता है। ऐसा देखा जाता है कि लंबे समय से चल रहे रिश्तों में भी बहुत छोटी-छोटी बातों को लेकर नाराजगी शुरू हो जाती है और रिश्ता खत्म होने के स्टेज पर पहुंच जाता है।अगर आपका भी दिल टुटा है और ब्रेअकप हुवा है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend लेकर आये हैं जिसकी मदद से आप अपने दुख को दुसरों तक पहुँचा सकते हैं.
प्यार एक बेहद खूबसूरत रिश्ता है लेकिन जब ये टूटता है तो इसकी खलिश लोगों के मन में काफी गहरे से बैठ जाती है. लेकिन कई बार रिश्तों में ऐसे पड़ाव आते हैं जब आपको महसूस होता है कि अब सबकुछ खत्म हो चुका है और आप केवल रिश्ते में खुश होने की एक्टिंग कर रहे हैं. तो ऐसे रिश्ते को निभाने से बेहतर है कि ब्रेकअप कर लिया जाए.
लेकिन भुलना इतना आसान नही होता है इसी लिए इंसान ढूँढता है Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend यानि टूटे दिल की शायरी आज हम लाये हैं Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend हिंदी में Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend जो आपको बहुत मदद करेगी आपके टूटे दिल का हाल लोगो को बताने में ।
Heart Broken Shayari in Hindi For Girlfriend
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।
प्यार सच्चा है तभी तो इंतज़ार है
वरना आज के ज़माने में एक के
बाद दूसरा तैयार है।
[download id=”386″]
वो रोए तो मगर मुझसे मुँह मोड़कर रोए,
कोई मजबूरी होगी जो दिल तोड़कर रोए,
मेरे सामने कर दिए मेरी तस्वीर के टुकड़े,
मेरे बाद वो उन्हें जोड़-जोड़ कर रोए।
[download id=”396″]
अगर पसंद नहीं मेरा साथ तोह दूर
हो जाओ यूँ हर रोज़ बिजी होने का
बहाना मत बनाओ।
[download id=”402″]
कोई एहसान करदे
मुझपे इतना सा बता कर,
भुलाया कैसे जाता है
दिल तोड़ने वाले को।
[download id=”406″]
लोग प्यार में बड़ी बड़ी बातें
करते है और फिर एक दिन
छोड़ कर चले जाते हैं।
तुझसे बहुत कहा था
कि मुझे अपना न बना,
अब दिल मेरा तोड़ कर
मेरा तमाशा न बना।
[download id=”410″]
अब उनके दिल पर लग जाती है
हमारी बातें जो कहते थे तुम कुछ
भी कहो अच्छा लगता है।
जब लिख ही दिया है
तूने मेरा नाम रेत पर,
मिटने का फिर मेरे
तू तमाशा भी देख ले।
जिसके दिल पर भी क्या खूब
गूजरी होगी,जिसने इस दर्द का
नाम मुहब्बत रखा होगा.
किसी का कत्ल करने पर
सजा-ए-मौत है लेकिन,
सजा क्या हो अगर दिल
कोई किसी का तोड़ दे?
चाहत की राह में बिखरे अरमान बहुत हैं,
हम उसकी याद में परेशां बहुत हैं,
वह हर बार दिल तोड़ता है ये कह कर कि,
मेरी उम्मीदों की दुनिया में अभी मुकाम बहुत हैं।
मुझे रुला कर सोना तो तेरी आदत
बन गयी है जिस दिन मेरी आँख न
खुली बेशक तुझे नींद से नफरत
हो जाएगी।
खुद की हालत का मुझे एहसास नहीं होता,
आंखे तब बरसती हैं जब कोई पास नहीं होता,
दिल से चाहने वाले ही दिल तोड़ देते है,
बस इसी बात का तो ऐतबार नहीं होता।
मुझे दर्द ए दिल का पता न था,
मुझे आप किस लिए मिल गए,
मैं अकेले यूँ ही मजे में था,
मुझे आप किस लिए मिल गए.
[download id=”419″]
इतने बुरे तो नहीं थे, जितने इलज़ाम
लगाए लोगो ने कुछ किस्मत ख़राब
थी, कुछ आग लगाई लोगो ने।
नशा मोहब्बत का हो या शराब का,
होश दोनों में खो जाता है, फर्क सिर्फ
इतना है शराब सुला देती है और
मोहबत रुला देती है.
[download id=”425″]
ज़िन्दगी से क्यों रूठ गए हो तुम,
इतने मायूस क्यों हो गए हो तुम,
ज़रूर तुम्हारा भी किसी ने दिल तोड़ा है,
जो इतने ग़म-गीन हो गए हो तुम।
एक बात बोलू ,ज़िन्दगी में खुश
रहना चाहते हो तोह सबसे पहले
उन्हें भूल जाओ जो आपको
भूल गए है।
मोहब्बत बहुत की हमने तुम से,
लेकिन तुमने धोखे के सिवा कुछ ना दिया,
हमेशा मुझको पराया ही समझा तुमने,मेरी
खुद की ज़िन्दगी से मुझको तनहा कर दिया.
उनको मालूम है कि उनके बिना
हम टूट जाते हैं,
फिर क्यूँ वो आज़माते हैं
हमको बिछड़-बिछड़ कर।
नहीं रही शिकायत अब तेरी नज़र
अंदाज़ी से तू बाकियों को खुश रख
हम तनहा ही अच्छे है।
ज़ख्म लगा के मेरे दिल पे बड़ी सादगी के साथ,
टूटे हुए मेरे दिल का क्या पूछते हो?
ठुकरा दिया जो तुमने मोहब्बत को इस तरह,
पलट-पलट के प्यार से क्या देखते हो?
पता है मेरी क़िस्मत कैसी है,अगर
में थोड़ा सा भी हंस लू तो बदले में
उस से भी ज़्यादा रोना पड़ता है।
छोड़ने से पहले कहते तो आप,
दर्दे दिल एक बार हमे सुनाते तो आप,
ऐसी क्या मजबूरी थी आपकी,
जो हमे जिंदगी के सफर में छोड़ गये आप।
प्यार किया नादान थे हम, गलती
हुई क्योंकि इंसान थे हम,आज
जिन्हें नज़रें मिलाने में तकलीफ
होती है कभी उसकी जान थे हम.
कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर,
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर,
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां,
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर।
यह भी जरूर पढ़े :
Attitude Shayari Boys in Hindi
कुछ दर्द ऐसे भी मिले ज़िन्दगी में जिन्होंने
जान भी ले ली और ज़िंदा भी छोड़ दिया।
वो तो अपने दर्द रो-रो कर सुनाते रहे,
हमारी तन्हाईयों से आँखें चुराते रहे,
और हमें बेवफ़ा का नाम मिला,क्योंकि
हम हर दर्द मुस्कुरा कर छिपाते रहे.
हर बात में आँसू बहाया नही करते,
हर बात दिल की हर किसी से कहा नही करते,
ये नमक का शहर है,
इसलिए ज़ख्म यहाँ हर किसी को दिखाया नही करते।
[download id=”429″]