Heart Touching lines in Hindi | हार्ट टचिंग लाइन्स
Introduction
हिंदी एक खूबसूरत भाषा है जो दिल को छूने वाली पंक्तियों से भरपूर है। ये पंक्तियाँ प्रेम और हानि से लेकर आशा और निराशा तक, भावनाओं की एक विस्तृत श्रृंखला को व्यक्त कर सकती हैं। उनका उपयोग किसी प्रियजन के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए, या बस अपने स्वयं के जीवन को प्रतिबिंबित करने के लिए किया जा सकता है।
Heart Touching Lines in Hindi
“दुनिया एक रब की नहीं हुई तो हमारी क्या खाख़ होगी।”
(If the world is not God’s, then what is our dust?)
इंतजार मत करो, जितना तुमसोचते हो, जिंदगी उस से कईज्यादा तेजी से निकल रही है।“सब मेरे थे जब तक वो मेरे थे।”
(They were all mine when they were mine.)
तेरे पास भी कम नहीं, मेरे पास भी बहुत हैं,
ये परेशानियाँ आजकल फुरसत में बहुत हैं।
“जब तुम्हारी याद आती है कमाल होता है, कभी आ के देखो क्या बवाल होता है।”
(When I think of you, it’s amazing. Come and see what happens.)
Heart Touching Lines in Hindi
“हमें इश्क से फर्क पड़ता है, रंगों पर हम नहीं मरते।”
(Love matters to us, we don’t die for colors.)
“सब कहते है मैं बहुत अच्छा हूँ, पर ये
बात कुछ लोगों को अच्छा ना लगा।”
जिस्म जब थक जाये, तो जेहन दौड़ पड़ता है,
खुदा तेरी दुनिया में कुछ तो आराम हो ।
मेरी किसी भी गजल में तेरा नाम नहीं है,
तू बस दिल में है सरेआम नहीं !!
“वो हक़ीक़त सी लगती है, ये ख्वाब भी सच लगता है।”
(She seems real, even this dream seems real.)
शरारतें करने का मन अभी भी करता है,
पता नहीं बचपना जिंदा है या इश्क अधुरा है।
Heart Touching Lines in Hindi
है कोई वकील इस जहाँ में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको !!
आजकल रिश्ते निभाए नहीं आजमाए जाते हैं
बेपरवाह हो जाते हैं वह लोग अक्सर जिन्हें
कोई बहुत प्यार करने लग जाता है।
बहुत अकेले होते हैं वह लोग जो अपने आप रुठ कर मान जाते हैं।
जिनका मिलना मुकद्दर मेंलिखा नहीं होता,उनसे मोहब्बत कसम सेबहुत कमाल का होती है।

आज “तू” ही बता दे “तू” है कौन??
तेरी हर बात छू जाती है दिल को मेरे..!
ए खुदा क्या चीज मोहब्बत तू ने बनाईं हैंकिसी को ये मिल जाती है औरकोई सहता उम्र भर की तन्हाई हैं
मोहब्बत ख़ूबसूरत होगीकिसी और दुनियाँ मेंइधर तो हम पर जो गुज़री हैहम ही जानते हैं।
Best Heart Touching Quotes in Hindi

इश्क़ बोहत ज़रूरी है अपनी ज़िंदगी के लिये,
लेकिन ये ज़रूरी नही की वो ज़िंदगी भर रहे.
वादे का पता नहीं लेकिन जब तक ज़िंदगीरहेगी तब तक आपके साथ चलेंगे।”

रोज एक नई तकलीफरोज एक नया ग़मजाने कब एलान होगाकि मर गए हम…
फर बड़ा खूबसूरत है तेरी मेरी चाहत का,पहले हम अनजान थे आज हम दो जिस्म एक जान हैं।
इस दुनिया के सभी लोग आपके लिए अच्छे हैं,
बस शर्त ये है कि आपके दिन अच्छे होने चाहिए।
इबादत के बाद भी इंतज़ार उन्ही को मिलती हैजिनकी पूरी होनी होती है।”
खुद का मुकाबला किसी से नहीं करो,तुम जैसे भी हो बेहतरीन हो।
“छोटी छोटी बात पर घबराते क्यों हो,अगर सब जानते हो तो पूछते क्यों हो।”
नाराज़ भी बस एक दूसरे को दिखाने भर के लिए होते हैंदुनिया को तो बस हमारा प्यार ही दिखाई देता है।तेरा साथ जब तक मेरे साथ में है यकीन मानये पूरी कायनात मेरे हाथ में है।
रोता वही है जिसने महसूस किया होसच्चे रिश्ते को वरनामतलब का रिश्ता रखने वालोंकी आंखों में ना शर्म होती हैऔर ना पानी।
Sab Teri Mohabbat Ki Inayat Hai,
Warna Mai Kya Mera Dil Kya Meri Shayri Kya.
Heart Touching Lines in Hindi
तुझसे मिलता हूँ तो सोचता हूँ काश ये वक़्त थम जाएऔर जब तुम चली जाती हो तो सोचता हूँ काश ये वक़्तजल्दी बीत जाए।
ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब हैमेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते हैयह लोग तोड़ने के बाद…!
अकेले ही लड़नी पड़ती है जिंदगी की लड़ाई,लोग सिर्फ तसल्ली देते हैं साथ नहीं।
कुछ नया लिखना था मुझे पर,
जख्म सब पुराने नजर आते हैं।
ख्वाब तो वो है जिसका हकीकत मेंभी दीदार हो,कोई मिले तो इस कदर मिले,जिसे मुझ से ही नही मेरी रूह से भी प्यार हो।
वो बेतुकी बातें करते थे और मैं हर बार उसेSerious लेकर उन्हे खुश करता रहता था।
बचपन में जहां चाहे हंस लेते थे, जहां चाहे रो लेते थेमगर अब हंसने के लिए तमीज चाहिए और रोने के लिए तन्हाई।
कई बार ये सोच के दिल मेरारो देता है, कि तुझे पाने की चाहतमें मैंने खुद को भी खो दिया।
Best Heart Touching Quotes in Hindi
देखते देखते उनको हम रोने लगे,उसकी दुआ सुनोगे तुम भी रोने लगोगे।”
कुछ सवालों के जवाब सिर्फ वक्त देता है औरजो जवाब वक्त देता है वो लाजवाब होता है।
कभी-कभी हम किसी एक शख्स को बड़ी शिद्दत सेयाद कर रहे होते हैंजिसकी नजरों में हमारी हैसियत महजएक फिजूल ख्याल से ज्यादा कुछ नहीं होती।
ज़िन्दगी में कोई साथ नहीं देताजो कहता है कभी साथ नहीं छोड़ेंगेवो जरूर साथ छोड़ता है।
जो करता है अल्लाह करता है औरअल्लाह जो करता है बेहतर करता हैं।
जितनी भीड़ बढ़ रही हैइस जहां में, लोग उतने हीअकेले होते जा रहे हैं।
दिनों को कम न समझा कीजिये,
ये 365 हों… तो साल बन जाते हैं।
बादलों को गरजने से फुर्सत नहीं औरइस दिल को तेरे नाम से धड़कने से फुर्सत नहीं।बर्ताव मेरा शायराना तेरी वजह से हुआ हैसच कहता हूँ शायर नहीं हूँ मैं।
Read Also : 101+ Love Quotes in Hindi | लव कोट्स इन हिंदी
Conclusion:
हिंदी में दिल को छू लेने वाली पंक्तियाँ आपकी भावनाओं को व्यक्त करने का एक सशक्त तरीका हो सकती हैं। यदि आप किसी बात को सुंदर और सार्थक तरीके से कहने का तरीका ढूंढ रहे हैं, तो इन पंक्तियों में से किसी एक का उपयोग करने पर विचार करें। थोड़ी सावधानी और सावधानी के साथ, आप अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हिंदी में दिल को छू लेने वाली पंक्तियों का उपयोग इस तरह से कर सकते हैं जो उन्हें सुनने वालों के दिलों को छू जाए।