Love Quotes in Hindi | लव कोट्स इन हिंदी
प्यार एक शक्तिशाली भावना है जो हमारी आत्मा को छूने और हमारे जीवन को बदलने की क्षमता रखती है। इसने सदियों से कवियों, लेखकों और कलाकारों को प्रेरित किया है, जिससे सुंदर प्रेम उद्धरणों का निर्माण हुआ है जो दुनिया भर के लोगों के दिलों में गूंजते हैं। Love Quotes in Hindi इस ब्लॉग पोस्ट में, हम हिंदी में प्रेम उद्धरणों की दुनिया का पता लगाएंगे, एक ऐसी भाषा जो अपनी काव्यात्मक समृद्धि और अभिव्यक्ति की गहराई के लिए जानी जाती है।
The Essence of Love Quotes in Hindi
ये लकीरें ये नसीब ये किस्मत,
सब फ़रेब के आईने हैं,
हाथों में तेरा हाथ होने से ही,
मुकम्मल ज़िन्दगी के मायने हैं
मैं अपनी कहानियों में तेरीवजूद ढूँढता हूंतेरी हिस्से के आसमान मेंअपनी जमीन ढूँढता हूं🥰☘️
साथ अगर दोगे मुस्कुरायेंगे जरूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर ||
राह में कितने भी कांटे क्यों ना हो,
आवाज अगर दिल से दोगे तो आएंगे जरूर ||
हूरें तुम्हें देख कर मुस्कुराती हैं
हवाएं तुम्हारे लिए गुलाब लाती हैं
मैं क्या हूँ मेरी औकात क्या है
तितलियाँ तुम्हारे लिए ग़ज़लें गुनगुनाती हैं
मुझे आदत नहीं,
यूँ हर किसी पे मर मिटने की ||
पर तुझे देख कर दिल ने,
सोचने तक की मोहलत ना दी ||
तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,
कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,
तूने दिल में जगह जो ऐसी बनाई है.
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,मेरी साँसों में बसी वो महक तेरी है,इक पल भी नही रह सकते बिन तेरे,धड़कनो से निकलती हर आवाज़ तेरी है…☘️❣️
Romantic Love Quotes in Hindi
इश्क़ के फरिस्तों से इजाज़त लेके मैं
तुम्हारे लिए खुदा से तोहफा ले आऊंगा
वो और होंगे जो महल बना कर चले गए
मैं तुम्हारे लिए एक नयी जन्नत बनाऊंगा
हकीकत कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,
शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,
कितनी शिद्दत से हम उन्हें याद करते हैं,
और एक वो हैं जिन्हें ये सब मजाक लगता है.
मेरे दिल का कहा मानो एक काम कर दो,एक बेनाम सी मोहब्बत मेरे नाम कर दो,मेरे ऊपर एक छोटा सा एहसान कर दो,एक दिन सुबह को मिलो और शाम कर दो🖤✨
Love Quotes in Hindi
बस इतनी सी हैं चाहत तुमसे,
कभी दूर न जाओ तुम,
तेरे बिना हो जीना,
ऐसा दिन कभी न आए..
सच्ची मोहब्बत बातों सेनहीं अपनी प्यार कीकदर करने से होती है😘♥️
तुम्हें क्या कहें के कितने प्यार हो तुम
खुदा के भेजे एक इशारे हो तुम
कौन कैसे तुम्हें मुझसे दूर ले जायेगा
बस कह दिया हमने के हमारे हो तुम
इश्क सभी को जीना सीखा देता है,
वफ़ा के नाम पर मरना सीखा देता है,
इश्क नही किया तो करके देखना,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है.
काश वो मुझे सीने से लगाकर,
मेरी सारी शिकायत दूर कर दे…
मैं सिर्फ उनका हो जाऊं
मुझे वो इतना मजबूर कर दे….
बहुत खूबसूरत वो रातें होती है,
जब तुमसे दिल की बात होती है ||
वैसे कुछ खास लफ्ज़ नहीं होते मेरे पास,
पर जब उनकी याद आती है तोह,
मेरे लिखे लफ्ज़ो में भी मिठास आ जाती है.
Sad Love Quotes In Hindi
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
बदलना नहीं आता हमें मौसम की तरह,
हर एक रूप मैं तेरा इंतज़ार करता हूँ ||
ना तुम समझ सको कयामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते है ||
आपकी परछाई हमारे दिल में है,
आपकी यादें हमारी आँखों में हैं,
आपको हम भुलाएं भी कैसे,
आपकी मोहब्बत हमारी सांसो में हैं.
ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही.
तेरी मोहब्बत का ये कितना खूबसूरत एहसास है,
अब तो मुझे लगता है हर पल की तू मेरे कहीँ आस पास है.
जिंदगी मैं दो चीज खास है ||
एक वक्त
और
दूसरा प्यार,
वक्त किसी का नहीं होता,
और
प्यार हर किसी से नहीं होता ||
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है,
जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है,
कुछ लोग जिंदगी में मिलते हैं ऐसे,
जिससे कभी न टूटने वाला रिश्ता बन जाता है।
गुनाह करके सजा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते है ||
दुश्मनो के सितम का खौफ नहीं हमें,
हम तो दोस्तों के खफा होने से डरते हैं ||
Love Quotes in Hindi
मोहब्बत का कोई मुकाम नही होता है,
वो जो रास्ता होता हैं न वही खूबसूरत तमाम होता है.
कुछ देर का इंतज़ार मिला हमको,
पर सबसे प्यारा यार मिला हमको,
तेरे बाद किसी और की ख्वाइश न रही,
क्योंकि तेरे प्यार से सब कुछ मिला हमको.
एक तेरा दीदार मेरे सारे गमो को भुला देता है,
मेरी जिंदगी को जिंदगी बना देता है.
थोड़ी थोड़ी गुफ्तगू करते रहिये,
सभी दोस्तों से ||
“जाले” लग जाते है,
अक्सर बंद मकानों में ||
वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कहे उनसे इश्क हुआ है.
सफर वही तक जहाँ तक तुम हो,
नज़र वही तक जहाँ तक तुम हो,
वैसे तो हज़ारों फूल खिलतें हैं गुलशन में मगर,
खुशबू वही तक जहाँ तक तुम हो।
दर्द क्या होता है बताएगे किसी रोज,
अपने दिल की गजल सुनाएंगे किसी रोज,
उड़ने दो परिंदों को खुली फिजाओं में,
हमारे होंगे तो लौटकर आएंगे किसी रोज…
क्यों किसी से इतना प्यार हो जाता है,
एक दिन का भी इंतज़ार दुष्वार हो जाता है,
अपने भी लगने लगते हैं पराये,
जब एक अजनबी पर एतवार हो जाता है।
ना जाने क्यों वो हमें मुस्कुरा के मिलते है,
अंदर से सारे गम छुपा कर मिलते है ||
जानते हैं आँखे सच बोल जाती है,
शायद इसी लिये वो,
नज़र झुका कर मिलते है ||
Love Quotes in Hindi
शिकवा करने गए थे, और
इबादत सी हो गयी।
तुझे भूलने की जिद्द थी,
मगर तेरी आदत सी हो गयी
याद ऐसे करो की हद्द न हो,
भरोसा इतना करो कि शक न हो,
इंतज़ार इतना करो कि कोई वक़्त न हो,
प्यार ऐसे करो की कभी नफरत न हो…
इस नजर ने उस नजर से बात करली,
रहे खामोश मगर फिर भी बात करली,
जब मोहब्बत की फ़िज़ा को खुश पाया,
तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली.
होठों पर नाम हे तेरा,
दिल में याद हे तेरी,
ज़माने से हमें क्या लेना,
जब तुझमे बसी है जान मेरी।
कुछ अलग ही करना है
तो वफ़ा करो मेरे दोस्त,
मज़बूरी का नाम लेकर
बेवफाई तो हर कोई करता है…
माना की हम लड़ते बहुत है,
मगर प्यार भी बहुत करते है,
हमारे गुस्से से नाराज़ न हो जाना,
क्योंकि गुस्सा ऊपर से और
प्यार दिल से करते है।
Love Quotes for gf and bf in hindi
आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए.
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जिंदगी में कोई प्यार से प्यारा नही मिलता,
जो है पास आपके उसको सम्भाल कर रखना,
क्योंकि एक बार खोकर प्यार दोबारा नही मिलता.
दिल का हाल बताना नही आता,
हमे ऐसे किसी को तड़पाना नही आता,
सुनना तो चाहतें हैं हम उनकी आवाज़ को,
पर हमे कोई बात करने का बहाना नही आता.
उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।
किसी न किसी को किसी पर एतवार हो जाता है,
एक अजनबी सा चेहरा ही यार हो जाता है,
खूबियों से ही नही होती मोहब्बत सदा,
किसी की कमियों से भी कभी प्यार हो जाता है.
इन आंखों में जो तस्वीर है वो तेरी है,
दिल की हर धड़कन बस तेरी है,
नहीं चाहिए सारे जहां की खुशियां मुझे,
खुदा करे तुझे मिल जाए,
वह सारी खुशियां जो मेरी है।
जो सफर की शुरुआत करते है,
वो ही मंज़िल को पार करते है ||
एक बार चलने का होंसला रखो,
मुसाफिर का तो रास्ते भी,
इंतज़ार करते है ||
हर कदम हर पल हम आपके साथ है,
भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,
जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों,
लेकिन हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं.
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती,
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती ||
खुदा पे यकीन रखना मेरा दोस्त,
कभी कभी वो भी मिल जाता है,
जिसकी कभी आस नहीं होती ||
Love Quotes in Hindi
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।
भंवर से निकल कर एक किनारा मिला है,
जीने को फिर एक सहारा मिला है,
बहुत कश्मकश में थी ये जिंदगी मेरी,
अब इस जिंदगी में साथ तुम्हारा मिला है।
दो हिस्सों मैं बंट गए है,
मेरे दिल के तमाम अरमान ||
कुछ तुझे पाने निकले,
तो कुछ मुझे समझाने निकले ||
बहुत सुकून मिलता है जब उनसे हमारी बात होती है,
वो हजारो रातों में वो एक रात होती है,
जब निगाहें उठा कर देखते हैं वो मेरी तरफ,
तब वो ही पल मेरे लीये पूरी कायनात होती है.
मेरी जिंदगी में सारी खुशियाँ तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है,
आधी तुझे मनाने से है।
हमसे खेलती रही दुनिया,
ताश के पतों की तरह ||
जो जीता उसने भी फेंका ,
जो हारा उसने भी फेंका ||
Love Quotes in Hindi
यह भी जरूर पढ़े – Attitude Shayari Boys in Hindi – 2023
Conclusion
Love Quotes in Hindi– भावनाओं का खजाना है, जो व्यक्तियों को वाक्पटुता और जुनून के साथ अपनी गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की अनुमति देता है। चाहे वह रोमांटिक हो, प्रेरणादायक हो, या हार्दिक हो, इन उद्धरणों में दिलों को छूने और स्थायी प्रभाव बनाने की शक्ति है। हिंदी भाषा की समृद्धि और काव्यात्मक सार का उपयोग करके, हिंदी में प्रेम उद्धरण अपने असंख्य रूपों में प्रेम के सार को पकड़ते हैं। तो, प्यार की सुंदरता को अपनाएं, और इन आकर्षक उद्धरणों को अपनी यात्रा का हिस्सा बनने दें।
FAQs
Q1: What are some famous Hindi love quotes?
कुछ प्रसिद्ध हिंदी प्रेम उद्धरणों में “तुम मेरी जिंदगी हो” (तुम मेरी जिंदगी हो) और “तेरे बिना जीना मुश्किल है” (तुम्हारे बिना जीना मुश्किल है) शामिल हैं। ये उद्धरण गहरे स्नेह और लालसा को खूबसूरती से व्यक्त करते हैं।[Love Quotes in Hindi]
Q3: How can I incorporate love quotes into my relationship?
Love Quotes in Hindi – आप संदेशों, पत्रों या यहां तक कि मौखिक अभिव्यक्तियों के माध्यम से अपने साथी के साथ साझा करके प्रेम उद्धरणों को अपने रिश्ते में शामिल कर सकते हैं। वे आपके प्यार को व्यक्त करने और आपके बंधन को मजबूत करने के लिए एक हार्दिक संकेत के रूप में काम कर सकते हैं।