Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi-2023
दोस्तों मम्मी पापा के लिए शादी की शुभकामनाएं आप ढूंढ रहे है तो हम आपके लिए लाये है एक से बढ़कर एक Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi जो आप बेहिचक अपने मम्मी पापा का उनके शादी की सालगिरह पर भेजकर विश कर सकते है।
एक परिवार की सबसे महत्वपूर्ण दिन जो हमेशा धूमधाम के साथ मनाया जाता है, वह है माता पिता की विवाह वर्षगांठ! इस खास दिन को याद करते हुए, हम अपने प्यारे माता पिता के लिए शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं। यह एक अद्वितीय मौका है जब हम उनके प्यार, समर्पण और साझा जीवन को सम्मान करते हैं। तो चलिए, इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके लिए कुछ माता पिता के लिए विवाह वर्षगांठ की शुभकामनाएं लाए हैं।
Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मम्मी पापा
इस सालगिरह मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि
वह आप दोनों की सभी मनोकामना पूर्ण करें !
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई
भगवान करे आप दोनों में
प्यार कभी कम न हो
और आप हमेशा ऐसे ही खुश रहो।
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक!
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
Wishing a Very Happy Anniversary Mummy papa
थामे एक-दूजे का हाथ,बना रहे आपका साथ,मम्मी पप्पा आपको मुबराक होशादी की वर्षगांठ
गहरा है ये शादी का रिश्ता
है बन्धन प्यारे दो दिलों का
है हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
मां और पिता धरती पर भगवान के स्वरूप हैं.
हम ईश्वर के कृतज्ञ हैं कि हमें ऐसे माता-पिता दिए.
ईश्वर इस जोड़ी को जन्म जन्मांतर तक सलामत रखे.
मम्मी पापा की शादी की वर्षगांठ पर बधाई….
दीया संग बाती जैसेआपकी जोड़ी ज़चती है कुछ वैसेमम्मी पापा आपको शादी कीसालगिरह की लाखों बधाईयाँ
दिल की गहराई से दुआ दी है आपकोलोगों का प्यार सदा ही मिले आपकोनज़र ना लगे कभी इस प्यार कोचाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपकासालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा..
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगीमुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगीजीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआहार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगीसालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
Happy Anniversary Mummy Papa In Hindi
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;ग़म का साया कभी आप पर ना आये;दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…सालगिरह मुबारक हो…
जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूंही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप दोनों का प्यार
बरकार रहे सालों साल
कभी छूने न पाए कोई गम
यही दुआ है मेरी हरदम
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
फूल बनकर मुस्कुराना है जीवन
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जीवन
जीत के हर कोई खुश होता है
हार कर भी खुशियाँ मनाना है जीवन
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें माँ पापा
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई;प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई;भगवान करे आप दोनो सदा ख़ुश रहे;आदर, सम्मान और प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहेहैपी ऐनिवर्सरी मम्मी पापा…
पापा का प्यार मम्मी का दुलार
रहे हमारे जीवन में यूं ही बरकरार
हर साल बढ़ता रहे इसी तरह
आप दोनों के बीच प्यार
Happy Anniversary Mummy Papa
Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगीमुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगीजीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआहार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगीसालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें
समुद्र से भी गहरा है आपका रिश्ता
आकाश से भी ऊंचा है आपका रिश्ता
दुआ है भगवान से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे
प्रेम की पहचान हो आप का रिश्ता
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मम्मी पापा
हर तकलीफ को पार करके,इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपनेसालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
जिंदगी के लिए सांसे हैं जरूरी
पर मम्मी पापा के बिना
ये जिंदगी है अधूरी
मम्मी पापा को शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई
कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,
आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !
आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई
आप दोनों हमारे लिए प्रेरणा हो,
आपका रिश्ता हमारे लिए मिसाल है !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi
माता पिता ईश्वर का दूसरा रूप होते है,
मैं भाग्यशाली हूँ
की मुझे आप जैसे माता पिता मिले !
Happy Marriage Anniversary
आपने मुझे जनम दिया,
आपने मुझे चलना सिखाया
मुझे दुनिया की सारी खुशियां दी !
मम्मी पापा आपको आपकी सालगिरह की बधाई
आपने मुझे बिना किसी स्वार्थ के प्यार दिया,
आपने मुझे जीवन की सारी खुशियां दी
इसके लिए मैं हमेशा आप दोनों का आभारी रहूँगा !
शादी की सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा
Wedding Anniversary Wishes For Parents In Hindi
मैंने अपने मम्मी पापा से बहुत प्यार करता हूँ
साथ मैं आप दोनों की सालगिरह को लेकर भी बहुत खुश हूँ
और आप लोगो का शादी की सालगिरह की बधाई देता हूँ !
मैंने बचपन से देखा है
आपने हर मुश्किल वक़्त में
हमेशा एक दूसरे का साथ निभाया है !
आप दोनों को सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा
दुनिया में मेरे लिए सबसे बढ़कर
मेरे मम्मी पापा हैजिनसे मैं बहुत प्यार करता हूँ !
शादी की वर्षगांठ मुबारक हो मम्मी पापा
वैसे तो आज तक आपने मुझे बहुत कुछ दिया है
लेकिन आज मैं आपको कुछ देना चाहता हूँ
आप दोनों को शादी की सालगिरह की बधाई !
जीवन में चाहे कितनी भी मुश्किलें आए
आप दोनों का साथ और
आपकी मुस्कराहट यूँ ही सदा बनी रहे !
शादी की सालगिरह मुबारक हो
Read More : Read Also : Best 100+Birthday Wishes for Husband in Hindi – 2023
Happy Anniversary Mom And Dad In Hindi
आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ
सदा शिव पार्वती की तरह अमर रहे
आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के
वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary Mom Dad
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
Wishing a Very Happy Anniversary Mom & Dad
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता,
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;
दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;
जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;
ईश्वर वो जिंदगी दे आपको
शादी की सालगिरह मुबारक हो Mom and Dad
जन्मों जन्मों तक आपका रिश्ता यूंही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
थामे एक-दूजे का हाथ,
बना रहे आपका साथ,
मम्मी पप्पा आपको मुबराक हो
शादी की वर्षगांठ
जीवन की बगियां हरी रहें,
जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
Happy Anniversary Mom Dad
Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi
विश्वास की डोर कभी कमजोर ना हो,
प्यार का बंधन कभी कमजोर ना हो,
सालों साल आपकी जोड़ी सलामत रहे,
आपको शादी की सालगिरह की बहुत सारी बधाईयाँ
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,
विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,
प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,
शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं मम्मी पापा
Happy Anniversary Mummy Papa In Hindi
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
HAPPY ANNIVERSARY Mummy Pappa
आप दोनों का साथ यूं ही बरकरार रहे,
आपका जीवन यूं ही सदाबहार रहे,
हो न जुदा आप दोनों एक दूसरे से,
हर पहर आपकी जिंदगी में प्यार रहे।
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;
ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;
ग़म का साया कभी आप पर ना आये;
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…
सालगिरह मुबारक हो…
Best Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa in Hindi
एक दूसरे का प्यार सदा मिले आपको,
ससुराल से दुलार सदा मिले आपको,
आपकी इस जोड़ी को किसी की न लगे नजर,
इश्वर से यह वरदान सदा मिले आपको।
आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary Mom Dad
बना रहे जीवन में प्रेम का रंग,
न डाले कोई इसमें कोई भी भंग,
दूरी न आए आप दोनों के बीच कभी भी,
जीवन भर बने रहें आप दोनों एक संग।
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी
मुस्कुरा के ग़म भुलाना है जिंदगी
जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ
हार कर भी खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें