Best Mohabbat Shayari : 2023

Mohabbat Shayari

Mohabbat Shayari 2023

Mohabbat Shayari -प्यार किस दुनिया में सबसे खूबसूरत और अनमोल रिश्ता है। जो परमात्मा द्वारा बनाया गया है। इंसान हो या जानवर प्यार हमें एक दूसरे को करीब लाने तथा दुख को कम करने में हमारी मदद करता है। और हमारे तनाव को कम करता है। मोहब्बत का एहसास इंसान को बहुत ही खूबसूरत और एक अलग दुनिया में ले जाने के लिए प्रेरित करता है।

तेरी मोहब्बत का असर
हम पर आने लगा है
नशा इश्क का हम पर छाने लगा है..!!

 

देखकर तेरी स्माइल ये होश खोने लगा है
ना जाने क्यों मोहतरमा मेरा दिल
तुम्हे चाहने लगा है..!!

 

किसी के प्यार को पा लेना ही,
मोहब्बत नहीं होती,
किसी के दूर रहने पर भी,
उसको पल पल याद करना भी मोहब्बत होती है।

 

मैं किसी और की तरफ देखूंगी तक नहीं
तुम आराम से कामयाब होकर आना..!!

 

मोहब्बत से मोहब्बत हो गई,
जब से दिल पर तेरी दस्तक हो गई
एक अजनबी सी खुशी होती है,
जब तू मेरे दिल के करीब होती है।

 

मैं तुम्हारे लिए मोहब्बत कुछ यू लुटाता रहूंगा
तू मेरी गोरा बन जाना मैं तुम्हारा
भोला बन जाऊंगा..!!

 

तुझे कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं,
मुझे लोग आज भी,
तेरी कसम देकर मना लेते हैं।

 

बहुत कर लिया तुमको
इंस्टाग्राम स्टोरी में mention
अब तुम्हें शादी के कार्ड में
mention करना है जान..!!

 

Mohabbat Shayari

Read Also:

Best Sad Shayari in English : 2023

जो है जितना है तुमसे है काफी है
अब इश्क कहो या पागलपन
हम सब में राजी हैं..!!

 

मोहब्बत आजमाना हो तो बस इतना ही काफी है
जरा सा रुठ कर देखो कौन मनाने आता है !

 

तेरे सीने से लगकर तेरी आरजू बन जाऊं,
तेरी सांसो से मिलकर तेरी खुशबु बन जाऊं,
फासले ना रहे कोई तेरे मेरे दरमियां,
मैं…मैंने रहूं, बस तू ही तू बन जाऊं

 

जिंदगी में मोहब्बत एक ऐसी अच्छी घटना है,
जो हो जाए तो वह तुम्हें निखार देती है।

 

मोहब्बतने कभी कोई जबरदस्ती नही होती,
जब तुम्हारा जी चाहे तुम बस मेरे हो जाना

 

इश्क है या इबादत अब कुछ समझnनहीं आता,
एक खूबसूरत ख्याल हो तुम जो दिल से नहीं जाता

 

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं

 

क्या पता था कि मोहब्बत ही हो जायेगी,
हमें तो बस तेरा मुस्कुराना अच्छा लगा था

 

सजदे दिल के तराने बहुत हैं,
जिंदगी जीने के बहाने बहुत हैं,
आप सदा मुस्कुराते रहना,
आपकी मुस्कुराहट के दीवाने बहुत हैं।

 

अगर इश्क करो तो आदाब-ए-वफा भी सीखो,
ये चंद दिन की बेकरारी मोहब्बत नहीं होती

 

इश्क मेरा मुकम्मल नही हैं मगर
आज भी तुमसे मोहब्बत बेइंतहा है…!

 

एहसासो से जिया है
तेरे संग हमने हर पल
तू दिल है मेरा और मैं तेरी धड़कन.!!

 

दिल की हसरत जुबां पे आने लगी,
तूने देखा और ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी,
ये इश्क की इंतेहा थी, या दीवानगी मेरी,
हर सूरत में तेरी सूरत नजर आने लगी।

 

Mohabbat Shayari

 

मैं डूब जाऊं जिन खयालो में
ऐसी जुस्तजू हो तुम मेरे जीने
की खूबसूरत वजह हो तुम.!!

 

जिंदगी में इतने जरूरी हो तुम मेरे लिए,
जब नाम तुम्हारा लेती हूं तब दिल धड़कता है मेरा ।

 

अगर मोहब्बत सच्ची हो तो
आखिरी सांस तक इंतजार कर सकती हैं…

 

सच्चा रिश्ता भी भगवान की तरह होता है
जिसके बारे में बाते तो सभी करते है
पर महसूस कुछ लोग ही कर पाते है.!!

 

दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर
तुम धड़कोगे और सांस बनकर हम आएँगे

 

तेरे हुस्न के पास आने का मन करता है,
फिर तेरे होटों को होटों से टच करने का मन करता है

 

जी चाहता है तेरी धडकनों में उलझ जाऊ,
कैसे भी हो बस तेरे दिल तक चला जाऊं.

 

जिंदगी भर खुद को
नवाब समझते रहे हम
एहसास तब हुआ जब
एक शख्स से प्यार
मांगा फकीर की तरह.!!

 

तेरी खूबसूरती के लिए मैं क्या कहूँ
भरी दोपहर में भी चमकता चाँद हो तुम

 

मुझे तुमसे मोहब्बत हो गई है!!
ये दुनिया खूबसूरत हो गयी है!!
ख़ुदा से रोज़ तुम्हे मांगता हूँ!!
मेरी चाहत, मेरी इबादत हो गयी है

 

Mohabbat Shayari

 

तुमसे इश्क क्या हुआ हम
तो जमाने में बदनाम हो गए
तेरे मेरे प्यार के किस्से भरी
महफिल की शान हो गए..!

 

तुम्हें कितनी मोहब्बत है मालूम नहीं
मुझे लोग आज भी तेरी कसम दे कर मना लेते है

 

मोहब्बत की भी बड़ी अजीब सी दास्तान है !!
जिन्हें अभी तक हमने पाया ही नहीं
उन्हें खोने का इतना डर क्यों लगता है?

 

मैं किसी और से कैसे मोहब्बत कर लूं
मैं तो पूरी रात तुम्हारे बारे में सोचती हूं..!

 

इश्क़ की किताब का उसूल है जनाब,
मुड़कर देखोगे तो मोहब्बत ही मानी जायेगी।

 

जिनसे दिल जुड़ जाये
उनके बगैर दिल नहीं लगता.[Mohabbat Shayari]

 

तेरी फोटो देख कर ऐसा लगता है
हाय जो चाहिए था वही मिल गया.!!

 

नज़रे करम मुझ पर इतना न कर,
की तेरी मोहब्बत के लिए बागी हो जाऊं…!
मुझे इतना न पिला इश्क़-ए-जाम की,
मैं इश्क़ के जहर का आदि हो जाऊं….

 

रहना वही है मुझे जहां तुम साथ हो !!
तेरे इश्क से ही मेरी जिंदगी खास हो !!

 

जिसे देखकर मैं दीवाना मदहोश हो जाए,
कुछ ऐसा ही प्यार भरा एहसास हो तुम !

 

मोहब्बत का तो पता नहीं पर,
जो तुमसे है वो किसी और से नहीं !

 

एक दिल ही तो था जो सिर्फ हमारा था,
बातों-बातों में तुमने इसे भी चुरा लिया !

Mohabbat Shayari

मोहब्बत तो की थी हमने लेकिन,
यह सोच कर भुला दिया कि,
अभी घर की जिम्मेदारी बहुत है !
यूँ तो आदत नहीं मुझे मुड़ के देखने की,
तुम्हें देखा तो लगा एक बार और देख लू !

 

सब कुछ खोकर भी सिर्फ,
तुझे पाने की चाहत करता हूँ मैं,
जरा सोच तुझसे कितनी मोहब्बत करता हूँ में !

 

यह मोहब्बत है जनाब जितना दर्द देती है,
सुकून भी उतना ही देती है !

 

हम इस कदर तुम पर मर मिटेंगे,
की तुम जहाँ देखोगे तुम्हे हम ही दिखेंगे !

 

मैं खुद हैरान हूँ तुमसे इतनी मोहब्बत क्यों है,
मुझे जब भी प्यार शब्द आता है,
चेहरा तुम्हारा ही याद आता है !

 

दुनिया में मोहब्बत कर तो सभी लेते हैं,
लेकिन उसे निभा पाना सबके बस की बात नहीं हैं !

 

एक चाहत थी तेरे साथ जीने की,
वरना मोहब्बत तो किसी से भी हो सकती थी !

Mohabbat Shayari

मोहब्बत करने वाले
न जीते हैं और न ही मरते हैं,
फूलों की चाह में,
वो काटो से गुजरते हैं।

 

उसे न चाहने की आदत,
उसे चाहने का जरिया बन गया ,
सख्त था मैं लड़का,
अब प्यार का दरिया बन गया।

 

शुरू करते हैं फिरसे मोहब्बत,
तुम चले आओ,
थोड़ा हम बदल जाते हैं,
थोड़ा तुम बदल जाओ..

 

हम चाहकर भी तुमसे,
नाराज़ नही रह सकते,
क्योंकि तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान में,
मेरी जान बस्ती हैं…

 

मेरी मोहब्बत का बस
एक ही उसूल हैं,
तू जैसी भी है,
मुझे कबूल हैं.[Mohabbat Shayari]

 

तुम साथ हो,
तो दुनिया अपनी सी लगती,
वरना सीने में साँसें भी,
पराई सी लगती हैं।[Mohabbat Shayari]

 

लोग कहते हैं,
हम मुस्कुराते बहुत हैं
और हम थक गए,
दर्द छुपाते छुपाते…

 

जिद मैं छोड़ सकता हूँ,
पर तेरी लत कैसे छोड़ दूं,
आपको चाहना आदत बन गई है मेरी,
ये सिलसिला कैसे तोड़ दूं..

 

आग सूरज में होती हैं
जलना जमीन को पड़ता हैं,
मोहब्बत निगाहे करती हैं,
तड़पना दिल को पड़ता हैं..

 

उसकी खुशी में ही खुश थी मैं
इसीलिए उनसे मोहब्बत
करते-करते खामोश रही मैं.!

 

बात न करना अगर तुम्हारी रजा है
तो तुम्हे उमर भर इसी
तरह चाहना मेरी सजा है.!!

 

तेरी मोहब्बत की महफिल
सजी है मेरे आंगन में
ओर तू बिजी है किसी
ओर से दिल लगाने में.!![Mohabbat Shayari]

 

वादा है तुमसे जिंदगी से
कभी हार ना मानने का
वादा है एक सफर से
वक्त का हाथ थामने का.!!

 

कोई नही जो तेरी कमी पूरी कर सके
और कोई नही जिससे मैं
तेरी तरह प्यार कर सकूं.!!

 

मत जियो उसके लिए जो दिखने
में खूबसूरत हो जियो उसके लिए
जो तुम्हारी जिंदगी में सुकून लाये.!!

 

इन लम्हों को प्यार का एहसास हो
तेरे हाथो में मेरा हाथ हो
तेरा साथ यूंही रहे बरकरार
चाहे दिन हो या रात हो.!!

 

तेरी मोहब्बत का असर
हम पर आने लगा है
नशा इश्क का हम पर छाने लगा है..![Mohabbat Shayari]

 

Sharing Is Caring:

Leave a Comment