Motivational Quotes In Hindi | मोटिवेशनल कोट्स हिंदी
Motivation एक बहुत छोटा सा शब्द है लेकिन सही मायने में यह किसी के भी जीवन को बदल सकता है मोटिवेशन की इसी ताकत को पहचानकर हमने आपके लिए कुछ चुनिंदा Motivational Quotes in Hindi उपलब्ध करवाया है ताकि (Motivational Quotes in Hindi) आपके जीवन को नई ऊर्जा से भर दे और आप अपने जीवन में जिस भी लक्ष्य को प्राप्त करना चाहते हैं उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आपको हमेशा Motivate करता रहे ।
Motivational Quotes In Hindi
नाकामयाब लोग दुनिया के ड़र से अपने फैसले बदल लेते है, और
कामयाब लोग अपने फैसले से दुनिया बदल देते है।
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं,
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख,
तू भी एक सिकंदर हैं.
चमत्कार उन्ही के साथ होता है
जिनके मन मे विश्वाश होता है।
यकीन अगर दूसरों पर हो
तो कमजोरी बन जाता है
और खुद पर हो तो ताक़त
बन जाता है।
लूट लेते हैं अपने ही,
वरना गैरों को कहा पता,
इस दिल की दीवार कहाँ से कमज़ोर हैं.
मेहनत इतनी करो कि रास्ते
की सारी रुकावटें टूट कर बिखर जाए..
Positive Quotes in Hindi
बारिश की बूँदें भले ही छोटी हों,
लेकिन उनका लगातार बरसना,
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है,
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी,
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं.
उम्मीद कभी मत छोड़ना
आने वाला कल इससे भी बेहतर होगा…
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में
और बुरी यादें दिल में रखते है.!
उन हवाओं से जल्द ही मुकाबला होगा
जो हमारे खिलाफ चल रही है…
मैं वो खेल नहीं खेलता,
जिसमे जीतना फिक्स हो,
क्योंकि जीतने का मजा तब हैं,
जब हारने का रिस्क हो.
तुम्हारी पिछली गलती ही
तुम्हारी सबसे बड़ी सीख है
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए,
क्यूंकि शाबासी और धोखा,
दोनों पीछे से ही मिलते हैं.
Motivational Quotes In Hindi
मुसाफ़िर कल भी था मुसाफ़िर आज भी हूँ,
कल अपनों की तलाश में था आज अपनी तलाश मैं हूँ!
ठुकरा दिया जिन्होंने मुझे मेरा वक्त देख कर, कसम खाता हूं,
ऐसा वक्त लाऊंगा की मिलना पड़ेगा मुझसे वक्त लेकर..
जित और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जित होगी.
असफलताएं आपको नहीं रोकती
मुश्किलें भी आपको नहीं रोकती
आप खुद अपने आप को रोकते हो
जब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों की वजह दूसरों को मानते है,
तब तक आप अपनी समस्याओं एंव
कठिनाइयों को मिटा नहीं सकते.
सफलता शक्ल से नहीं
काबिलियत से मिलती है
जब लोग आपसे खफा होने लग जाएं,
तो आप समझ लेना की,
आप सही राह पर हैं.
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नहीं होते है,
बल्कि जलने लगते है..
जिंदगी जख्मों से भरी है वक्त को मरहम बनाना सिख लों,
हारना तो है ही मौत के सामने पहले जिंदगी से जीना सिख लो।
उस जगह पे हमेशा खामोश रहना,
जहाँ दो कौड़ी के लोग अपनी
हैसियत के गुण गाते हैं.
इंतज़ार करना बंद करो,
क्योंकि सही समय कभी नहीं आता…
क्रोध के समय थोड़ा रुक जाएं,
और गलती के समय थोड़ा झुक जाएं,
तो दुनिया की सब समस्याएं हल हो जाएगी.
हमेशा हौसलें आसमान में
और पैर को ज़मीन पर रखना चाहिए…
Motivational Quotes In Hindi
यदि किसी काम को करने में डर लगे
तो याद रखना यह संकेत है,
कि आपका काम वाकई में बहादुरी से भरा हुआ है.
जिंदगी में तपिश कितनी भी हो कभी हताश मत होना
क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समंदर कभी सूखा नहीं करते.
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा.
पतझड़ हुए बिना पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नही आते.
छाता और दिमाग तभी काम करते है,
जब वो खुले हो,
बंद होने पर दोनों बोझ लगते है.
एक लक्ष्य ऐसा होना चाहिए
जो आपको रोज़ मेहनत करने
पर मजबूर कर दे..
किताबों की अहमियत
अपनी जगह है जनाब,
सबको वही याद रहता है
जो वक़्त और लोग सिखाते हैं.
ऐ जिन्दगी तेरे जज्बे को सलाम,
पता है की मंजिल मौत है फिर भी
दौड़े जा रही है.
शक ना कर मेरी हिम्मत पर,
मैं ख्वाब बुन लेता हूँ
टूटे धागों को जोड़कर.
पहचान कफ़न से नहीं होती हैं दोस्तों.
लाश के पीछे काफिला बयां कर देता हैं,
रुतबा किसी हस्ती का हैं.
जहाँ आपकी अहमियत नहीं हो ना
वहां जाना बंद करदो,
चाहे वो किसी का घर हो या चाहे
किसी का दिल.
घड़ी को मत देखों,
बल्कि वो करों जो घड़ी करती,
लगातार चलती रहो..
Motivational Quotes In Hindi
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो..
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं.
मुकाम वो चाहिए की जिस दिन भी
हारु उस दिन जितने वाले से ज्यादा
मेरी हार के चर्चे हो.
कलह पर विजय पाने के लिए,
मौन से बड़ा कोई अस्त्र नहीं हैं.
ऐसा वक़्त लाओ,
की तुम खुद को भी,
हराना चाहो तो हरा न पाओ…
उम्र जाया कर दी लोगों ने
औरों के वजूद में नुक्स निकालते निकालते..
इतना ही खुद को तराशा होता तो
फ़रिश्ते बन जाते.
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते.
घोड़े के पीछे और पैसे वालो के आगे,
कभी मत चलना क्योंकि ये कभी भी लात मार सकते हैं..
शुरुआत करने के लिए
महान होने की जरूरत नहीं है..
लेकिन महान होने के लिए
शुरआत की जरुरत है.
बाहर की चुनौतियों की वजह से नहीं
अपने अंदर की कमजोरियों की वजह
से हारता है इंसान…
न कोई कठनाई न कोई तकलीफ, तो क्या मज़ा है जीने में,
बड़े बड़े तूफान थम जाते है, जब आग लगी हो सीने में.
ठोकर वही शख्स खाता है
जो रस्ते का पत्थर नहीं उठाता हैं.
डर कही और नहीं
बस आपके दिमाग में होता हैं.
इंसान असफल तब नहीं होता
जब वह हार जाता है
असफल तब होता है
जब वो ये सोच ले कि
अब वो जीत नहीं सकता.
बातें कम और काम बड़े करो
क्योकि दुनिया को सुनाई कम
और दिखाई ज्यादा देता है..
जीतने का मज़ा तभी आता हैं जब,
सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो.
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है!
फिर चाहे वो कितना भी
कमजोर क्यों न हो.
मुश्किल वक़्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर हैं,
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से,
नकाब हटा देता हैं.
कुछ अलग करना है,
तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है,
पर पहचान छिन लेती है.
अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है
अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है
अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को
अभी तो पूरा आसमान बाकि है.
Motivational Quotes In Hindi
सबसे बड़ा रोग
क्या कहेंगे लोग.
कामयाब होने के लिए मेहनत चाहिए
किस्मत तो जुए में आजमाई जाती है…
लोग आपसे नहीं,
आपकी स्थिति से हाथ मिलाते है.
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं.
जीने का बस यही अंदाज रखो..
जो तुम्हे ना समझे उसे
नजरअंदाज करो.
साईकिल और ज़िंदगी
तभी बेहतर चल सकती है,
जब चैन हो.
मजबूत होने में मजा ही तब है,
जब सारी दुनिया कमज़ोर कर
देने पर तुली हो.
सीढियाँ उन्हें मुबारक हों,
जिन्हे सिर्फ छत तक जाना है,
मेरी मंज़िल तो आसमान है,
रास्ता मुझे खुद बनाना है !
जो लोग अंदर से मर जाते है,
अक्सर वही लोग
दूसरों को जीना सिखाते है.
आग लगाने वालों को कहाँ ख़बर
रुख हवाओं ने बदला तो
ख़ाक वो भी होंगे.
ना मै गिरा न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे,
पर कुछ लोग मुझे गिराने मे कई बार गिरे.
जिंदगी को सफल बनाने के लिए
बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है.
ख्वाहिश भले छोटी सी हो लेकिन,
उसे पुरा करने के लिए
दिल जिद्दी होना चाहिए..
Motivational Quotes In Hindi
मेरी माँ ने एक ही बात सिखाई.
हारो मत..!
हार को हराओ.
जो मानव अपनी निंदा सुन लेता है,
वह सारे जगत पर
विजय प्राप्त कर लेता है.
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं
उनके पीछे एक दिन काफिले होते हैं.
जब इंसान सफल होने लगता है,
तब इंसान खुश नहीं होते है,
बल्कि जलने लगते है..
मेरे साथ बैठ कर
वक्त भी रोया एक दिन..
बोला बंदा तू ठीक है,
मैं ही ख़राब चल रहा हूँ.
भाग्य को और दूसरों को दोष क्यों देना.
जब सपने हमारे हैं तो
कोशिशें भी हमारी होनी चाहिए.
अकेले ही लड़नी होती हैं
ज़िन्दगी की लड़ाई..
क्योंकि लोग सिर्फ तस्सली देते हैं
साथ नहीं.
लोग पीठ पीछे बड़बड़ा रहे है,
लगता है हम सही रास्ते जा रहे है.
रास्ते बदलो मत
रास्ते बनाओ.
उम्मीद कभी मत छोड़ना
आने वाला कल इससे भी बेहतर होगा…
Motivational Quotes In Hindi
जो आपको कमजोर बनाता है,
वह आपको बेहतर बनाने में
मदद करता है.
यकीन अगर दूसरों पर हो
तो कमजोरी बन जाता है
और खुद पर हो तो ताक़त
बन जाता है।
जीवन की समस्याओं से डरो मत,
उनसे निपटने की कला सीखो.
चमत्कार उन्ही के साथ होता है
जिनके मन मे विश्वाश होता है।
संघर्ष इंसान को मज़बूत बनाता है !
फिर चाहे वह कितना भी कमज़ोर क्यों न हो.
जो अपनी ज़िंदगी मे कुछ पाना चाहते है
वो समुंदर में भी पत्थरो के पुल बना लेते है।
जब लोग आपसे
खफा होने लग जाए,
तो आप समझ लेना की
आप सही राह पर हैं.
बहुत मुश्किल होता है,
उस व्यक्ति को हराना,
जिसे चलना बुरे वक्त ने सिखाया हो.यह भी जरूर पढ़े –
100+Alone Whatsapp Status in Hindi
Here’s a motivational success story based on a famous Motivational Quotes In Hindi
Once upon a time, in a small town, lived a young woman named Sarah. She had always dreamed of becoming a successful entrepreneur and making a positive impact in the world. However, Sarah faced numerous obstacles and challenges along her journey.
One day, while feeling discouraged and on the verge of giving up, Sarah came across a powerful quote by Thomas Edison: “I have not failed. I’ve just found 10,000 ways that won’t work.” These words struck a chord within her and ignited a newfound determination.
Inspired by the quote, Sarah decided to change her perspective on failure. Instead of seeing setbacks as permanent defeats, she viewed them as stepping stones toward success. With a renewed mindset, she began to embrace failures as opportunities for growth and learning.
Sarah started a business venture, and although she faced initial setbacks and rejections, she refused to let them deter her. She reminded herself of the quote and used it as a source of motivation to keep going, to keep experimenting, and to keep finding new ways to make her business thrive.
Through her unwavering perseverance and the lessons she learned from her failures, Sarah eventually found the breakthrough she had been seeking. Her business began to flourish, and she started making a positive impact in her community.
Sarah’s success story not only inspired others but also served as a testament to the power of resilience and determination. She proved that failure is not an endpoint but a stepping stone on the path to success. Sarah’s journey reminded everyone that setbacks and challenges are inevitable, but it is our response to them that truly defines our ultimate achievements.
In the end, Sarah’s story became a beacon of hope for aspiring entrepreneurs and individuals facing adversity. Her success not only stemmed from her hard work but also from the motivation she derived from a simple yet profound quote, reminding us all that every failure brings us one step closer to success.
Unlocking Inspiration: Motivational Quotes in Hindi
Introduction:
Motivation is the driving force that propels us towards our goals and helps us overcome challenges. It can be found in various forms, but one of the most powerful sources of inspiration is through motivational quotes. In the vibrant language of Hindi, these quotes carry a unique charm and resonance, touching the hearts and minds of millions. In this blog post, we delve into the world of Hindi motivational quotes, exploring their significance and impact on personal growth and success.
1. The Power of Words:
Language has an incredible ability to shape our thoughts and emotions. Hindi, with its rich heritage and melodious essence, adds depth and intensity to motivational quotes. Whether it’s the poetry of Mirza Ghalib or the philosophical insights of Kabir, Hindi quotes have the power to move us, uplift our spirits, and ignite a fire within.
2. Cultural Relevance:
Motivational quotes in Hindi carry cultural significance, reflecting the values, wisdom, and traditions deeply rooted in Indian society. They connect with the collective consciousness of the people, resonating with their experiences, struggles, and aspirations. Hindi quotes often draw inspiration from ancient scriptures, folklore, and spiritual teachings, providing a profound understanding of life’s complexities.
3. Inspiring Personal Growth:
Motivational quotes in Hindi act as guiding beacons on our personal growth journeys. They remind us to embrace self-belief, persevere through challenges, and tap into our inner potential. Quotes like “Koshish karne walon ki kabhi haar nahi hoti” (Those who make an effort never face defeat) and “Kuch toh log kahenge, logon ka kaam hai kehna” (People will always have something to say, that’s their job) instill courage and resilience, empowering us to overcome obstacles and chase our dreams.
4. Spreading Positivity:
In a world often inundated with negativity, Motivational quotes in Hindi have the power to uplift spirits and spread positivity. They serve as reminders to focus on the brighter side of life, find strength in difficult times, and cultivate gratitude. Quotes like “Zindagi jeene ka andaaz, khush rehna seekho” (The art of living is to learn to be happy) and “Kal kare so aaj kar, aaj kare so ab” (What you can do tomorrow, do it today; what you can do today, do it now) encourage us to live in the present moment and make the most of every opportunity.
5. Creating a Ripple Effect:
Motivational quotes in Hindi have the potential to create a ripple effect, inspiring not just individuals but entire communities. They can be shared through social media, spoken in gatherings, or written in personal journals, spreading motivation and igniting positive change. When someone reads a powerful quote and finds inspiration, they may pass it on to others, creating a chain reaction of motivation and upliftment.
Conclusion:
Motivational quotes in Hindi have an extraordinary ability to touch our hearts, spark determination, and awaken our dormant potential. They serve as constant reminders to stay focused, overcome challenges, and strive for success. So, let us embrace the power of Hindi motivational quotes and allow them to guide us on our journeys of personal growth, transformation, and achievement. As we internalize their wisdom and share them with others, we contribute to a world brimming with motivation, hope, and endless possibilities.