Struggle Motivational Quotes in Hindi
Introduction
दोस्तो जीवन में बिना संघर्ष के कुछ भी नहीं मिलता है। हम सभी को अपने जीवन में कुछ न कुछ संघर्षों का सामना करना पड़ता है। ये संघर्ष हमें मजबूत बनाते हैं और हमें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसलिए हम आपके लिये लेकर आये है Struggle Motivational Quotes in Hindi
“मजबूरियां तुझे हमेशा मजबूत बनाती है और परेशानियां जीवन जीना सिखाती है,
बस तुझे अपनी मजबूरियों को अपना स्ट्रेंथ बनाना सीखना होगा।”
“तू चाहे तो तेरे आत्मविश्वास और कठिन परिश्रम के बल पर तेरा भाग्य खुद लिख सकते है।
अगर तू ऐसा नहीं करता तो परिस्थितिया तेरा भाग्य लिखेंगी।”
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,हम सभी के भीतर एक शक्ति का भण्डार छिपा है |
अपने संघर्ष को अपना जुनून बना लो,
जब तक की वो आपकी सफलता की कहानी ना बन जायें।
पतझड़ हुए बिना पेड़ पर नए पत्ते नहीं आते
ठीक उसी तरह परेशानी और कठिनाई
सहे बिना इंसान के अच्छे दिन नहीं आते…!!
समय पर उस हर काम को पूरा करोजो जरूरी है क्योंकि समय से ज्यादा
कीमती और कुछ भी नहीं.
संघर्ष करते हुए मत घबराना
क्योंकि संघर्ष के दौरान ही
इंसान अकेला होता है
सफलता के बाद तो
सारी दुनिया साथ होती है।
Struggle जितनी मजबूत होती हैsuccess उतनी ही भरपूर मिलती है।
जिंदगी में अँधेरे पन से कभी मत घबराना,
क्योंकि तारे अक्सर अँधेरे में ही चमकते हैं..!!
Thoughts Struggle Motivational Quotes in Hindi
संघर्ष कभी भी बेवजह नहीं होता शुरुवात
में वह आपको ताक़त देता है एवं अंत में
तजुर्बा और ख़ुशी।
कामयाबी के लिए संघर्ष करना कठिन है,
लेकिन जीने के लिए संघर्ष करना ओर भी कठिन है।
सफलता के लिए अपना रास्ता खुद बनाएं औरउस रास्ते पर तब तक संघर्ष करें जब तकआप अपनी मंज़िल को न पा लें..!!
जब तक काम करो जब तक की तुम्हारी बैंक
बैलेंस तुम्हारे मोबाइल नंबर जैसा दिखने लगे।
जब कोई काम नहीं कर रहे हो तो घडी की तरफ देखो
और जब कोई काम कर रहे हो तो घडी की तरफ मत देखो।
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुराकर गुज़ारो
क्योंकि, तुम ये नहीं जानते की
यह कितनी बाकी हैं..!!
जब-जब कोई उस पर हंसा है,तब-तब उसी ने इतिहास रचा है…
जीवन के सफर में जो #संघर्ष करते आगे बढ़ता जाता है,
वही इंसान आगे चलकर मुकद्दर का सिकन्दर कहलाता है..!!
जो कुछ भी पीछे हो चुका हैउसे तो नहीं बदला जा सकता,पर उसका होश में सामना कर लिया जाएतो जो होने वाला है उसे जरूर बदला जा सकता है।
Hard Work Struggle Motivational Quotes in Hindi
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं,
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा,
तो आईने में देख लें..!!
जिंदगी में सिर्फ वही व्यक्ति असफल
रहता है जो सोचता तो बहुत कुछ है
पर करता कुछ नहीं.
बिना लक्ष्य के आदमी उसी और चला जाता हैजिस और केवल दुःख ही दिखाई देता है,सुख की प्राप्ति तो मंजिल तय करके ही होगीलक्ष्यविहीन जीवन तो पूरी तरह दिशाहीन होता है।
जब लोग आपका साथ छोड़ दे तो यह समझ लीजिए…आप उस काम को अकेले ही करने में सक्षम हैं..!!
जीवन के संघर्ष मेंटूटा भी हूँ और बिखरा भी हूँ,ऐ जिन्दगी तेरी ठोकरों सेमैं निखरा भी हूँ.
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना फिरदोबारासे चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है..!!
उन हवाओं से भी जल्द सामना होगा,
जो आजकल हमारे खिलाफ चल रही है..!!
नकारात्मक लोगो से हमेशा दूर रहना चाहिए,
क्योंकि उनके पास हर समाधान के लिए,
एक नया परेशानी रहता है..!!
कभी-कभी इन तारों को देख लगता है की वो मुझे कहे रहे हैकी
एक दिन तुम भी इस अँधेरे से निकलकर चमकोगे..!!
राह संघर्ष की जो चलता है; वो ही संसार को बदलता है..!!
जिसने रातों से जंग जीती, सूर्य बनकर वहीं निकलता है..!!
Life Struggle Motivational Quotes in Hindi
एक ही दिन में पढ़ लोगे क्या मुझे,
मैंने खुद को लिखने में कई साल लगाए हैं..!!विश्वास करना अपने ऊपर जब दुनिया
आप पर विश्वास ना करे.-सोनू शर्मा.
टूटने का मतलब खत्म होना नहीं होता,
कभी कभी टूटने से जिंदगी की नई शुरुआत होती है..!!
कभी कभी किसी की जुनून को देख कर,
अपने आप में भी जुनून आ जाता है।
आप जीवन में एक ही बार जीते हैं,
अगर सही से जियें तो एक ही बार काफी है।
जो अपनी जिंदगी में कुछ पाना चाहते हैं,
वो समंदर में भी पत्थरों के पुल बना लेते हैं.
हर मंजिल को हासिल किया जा सकता है,
बस संघर्ष करने का दिल में जज्बा होना चाहिए।
जिस व्यक्ति ने शांत होकर,
एक जगह बैठना सीखा हो,
उस व्यक्ति के लिए जीवन में,
कुछ भी हासिल करना असंभव नहीं है.
मुश्किलों की लहरों को रोकना आपके हाथ में नहीं
पर तैर कर उन्हें पार करना सीखना तो आपके ही हाथ में है।
जिन्दगी बहुत हसीन है,
कभी हंसाती है तो कभी रुलाती है,
लेकिन जो जिन्दगी की भीड़ में खुश है,
जिनदगी उसी के आगे सिर झुकाती है.
एक क्षण के लिए भी ये मत सोचो की तुम कमजोर हो,
हम सभी के भीतर आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है।
लोग क्या कहेंगे यह सोच कर जीवन जीते हैं
भगवान् क्या कहेंगे क्या कभी इसका विचार किया ?
Struggle Motivational Quotes in Hindi
इतिहास में कभी भी आसानी से जीवन जीने वाले किसी
आदमी ने याद रखने लायक नाम नहीं छोड़ा है।
समय बहाकर ले जाता है,नाम और निशां,
कोई हम में रह जाता है,तो कोई अहम में।
अपने संघर्ष को अपना जूनून बना लो
जब तक कि वो आपकी सफलता की
कहानी ना बन जाये।
ठोकर खा कर गिरना फिर खुद को खुद ही संभालना
फिर दोबारा से चलना यही संघर्ष है यही जीवन का सत्य है।
काम करो संघर्ष करो लेकिन कभी किसी ऐसी बुराई
को मत स्वीकार करो जिसे तुम बदल सकते हो।
एक पल के लिए भी यह मत सोचो की
आप कमजोर हो, हम सभी के अन्दर
आंतरिक शक्ति का भण्डार छिपा है.
Struggle Motivational Quotes in Hindi
साहस एक मांसपेशी की तरह है।
हम इसे इस्तेमाल करके मजबूत करते हैं।
अपने Struggle को तब तक Secret रखना चाहिए
जब तक आप सफल नहीं हो जाते।
कोई आपको कुछ भी बोले हमेशा खुद
को शांत रखो,क्योंकि सूरज कितना भी
तेज हो समुद्र को कभी सूखा नहीं पाता.
साहस सभी गुणों में सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि साहस के
बिना आप किसी अन्य गुण का लगातार अभ्यास नहीं कर सकते।
हारने से कभी मत डरना, क्योकि हार जैसी कोई चीज़
होती ही नहीं है या तो जीत मिलती है या तो सीख।
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
Struggle Motivational Quotes in Hindi
आने वाले कल को बेहतर करने के लिए
आपको अपने आज से लड़ना होगा।
वक्त के साथ-साथ बहुत कुछ बदल जाता है,
लोग भी और रास्ते भी अहसास भी.
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
अगर आप आज रुक जाते हैं तो आपका
आज तक का सारा संघर्ष बर्बाद हो जाएगा।
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है।
सिर्फ मिन्नतें करने वाले अगर मेहनत भी
कर ले तो अंजाम शायद कुछ और होता।