Udhari Status | उधारी पर शायरी स्टेटस
Introduction
Udhari Status – दोस्तो आज की तेज़-तर्रार और परस्पर जुड़ी दुनिया में, वित्तीय लेनदेन Udhari हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है। दोस्तों और परिवार से पैसे उधार लेने से लेकर वित्तीय संस्थानों से ऋण मांगने तक, उधार लेने की अवधारणा पहले से कहीं अधिक प्रचलित हो गई है। एक शब्द जिसने हाल के दिनों में प्रमुखता प्राप्त की है वह है “उधारी स्थिति।” इस ब्लॉग पोस्ट में, हम Udhari Status,udhar quotes in hindi ,उधार पर शायरी के अर्थ और निहितार्थों पर गहराई से विचार करेंगे, यह पता लगाएंगे कि यह उधारदाताओं और उधारकर्ताओं दोनों को कैसे प्रभावित करता है।
उधार लेने के बाद
आदमी “विक्रम लेंडर” हो जाता है,
रहता तो पृथ्वी की कक्षा में ही है
पर संपर्क टूट जाता है।
Udhari Status
ऊपर ले जा सकता पैसा, इंसान कोमगर इंसान पैसे को कभी ऊपरनहीं ले जा सकता।
वह भी क्या खूबसूरत समय था,
जब सुबह-शाम आता था फोन,
थोड़े से पैसे क्या उधार दे दिए
तब से बंद आ रहा है उनका फोन।
पैसा बड़े कमाल की चीज हैं,
अगर आपको किसी से परेशानी हैं,
तो उसे उधार दे दीजिये
फिर वो आपसे कभी नहीं मिलेगा।
उधार लेने वालों को
सिर्फ एक बार माँगना पड़ता है,
लेकिन उधार देने वालों को
कई बार माँगना पड़ता है।
क्या गुरुर करे ऐसे पैसो काजिसने अपनों को ही अपनो से दूरकर रखा हे|
Borrow Quotes in Hindi
तुम ही हो मेरे आँखों के तारे,
तुम ही हो मेरे जीने के सहारे,
बहुत परेशान हूँ मैं मेरे यार
उधारी के पैसे चुका दो सारे।
हमे नहीं आता दुसरो की तरह अमीर बनना
वरना पैसे कमाना इतना भी
मुश्किल नहीं था।
हमारे दोस्त, पैसे से नहीं दिल से बड़े होना चाहिएमुसीबत में हमारे लिए दिल से खड़े होना चाहिए।
जिंदगी में मतलबी से प्यार की बातें,
और बनिये से उधार की बातें नहीं करनी चाहिए।
Udhari Shayari in Hindi
यहाँ लोग सभी एक जैसे हैं।
पूछो न हमसे कि कैसे हैं।
मुस्कुरायेंगे सब साथ आपके
पास आपके जब तक पैसे हैं।
मह़क को जिन्दगी से चुरा लेगीये पैसों की चाहत तेरी एक दिनजिंदगी बर्बाद कर देगी |
हम ग्राहक नहीं रिश्ते बनाते हैं।इसीलिए तो हमारे ग्राहक हमारे पास दोबारा आते है।
उधारी देना किसी जादू से कम नहीं है,
उधार लेने वाले अक्सर गायब हो जाते है।
पैसो के बिना कुछ नहीं होता हे ये
बात सही हे
मगर इंसान को बिकते हुए देखा हे
चंद कुछ रुपियो के लिए।
कहो उसी से जो ना कहे किसी से
उधार दो उसी को जो लौटा दे समय
है एक कर्ज जो हर दम हम पर सवार रहता है,वो मां का प्यार है जो हैम सब पर हमेशा उधार रहता है |
मत पूछ मेरा कारोबार क्या है,
मोहब्बत की दुकान चला रहा हूँ ,
नफरतों के बाज़ार में।
उधार दीजिये लेकिन सोच समझकर,
कहीं अपने पैसों के लिए भिखारी ना बन जाना पड़े।
नगद वालों को पूछता है कौन,
उधार वालों को भूलता है कौन ?
ऊपर ले जा सकता पैसा इंसान को
मगर इंसान पैसे को कभी ऊपर
नहीं ले जा सकता।
साथ छोड़ने वाले और पैसे वालों के आगे कभी मत चलोक्योंकि वह कभी भी लात मार सकते हैं |
दोस्तों को उतने पैसे ही उधार दो,
जितना पैसा भूल जाने की ताकत हो।
दुनिया आपकी औकात देखती हे
जब जेब में पैसे हो तो
और जब जेब में पैसे न हो तो
दुनिया अपनी औकात दिखाती हे।
उन्हीं के हाथ में है नब्ज़-ए-सुकून शायद,क़रार दें भी तो जैसे उधार देते हैं |
यादाश्त सिर्फ हादसे के
बाद नहीं जाती है,
कुछ लोगों से पैसे उधार लेने
के बाद भी चली जाती हैं।
दोस्त, पैसे नहीं दिल से बड़े होना चाहिए
मुसीबत में सबके लिए खड़े होना चाहिए।
प्यार और उधार उन्हीं को दो,
जिनसे वापसी की उम्मीद हो।Udhari Quotes in Hindi
मुझे पर अपना इश्क़ यूँ ही उधार रहने दें,
बड़ा हसीन है कर्ज मुझे यूँ ही कर्जदार रहने दे।
नगद वालों को पूछता है कौन,उधार वालों को भूलता है कौन ?
बहुत कमा लिया सबने पैसा पर उस
पैसो का क्या मोल हे
जब अपना प्यार और अपने रिश्ते
अपनों से दूर हे।
उधारी पर शायरी स्टेटस
पैसा बड़े कमाल की चीज हैं,
अगर आपको किसी से परेशानी हैं,
तो उसे उधार दे दीजिये
फिर वो आपसे कभी नहीं मिलेगा।
प्यार गया, पैसा गया
और गया व्यापार,
दर्शन दुर्लभ हो गए
जब से दिया उधार।
उधार दीजिए मगर सोच समझकर
अपने ही पैसे भिखारी बनकर मांगने पड़ते हैं
और अगला सेठ बनकर तारीख पर तारीख देता है
बात कड़वी जरूर है पर सच्ची है |
Udhari Quotes in Hindi
है एक कर्ज जो हर दम सवार रहता है,
वो मां का प्यार है जो सब पर उधार रहता है।
किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार
किसीका दर्द मिल सके तो ले उधार
किसीके वास्ते हो तेरे दिल में प्यार
जीना इसी का नाम है।
पैसे का भी गज़ब खेल है
अमीर काे गिला नहीं हाेने देता है
गरीब काे सूखने नहीं देता ।